ब्रेकिंग_चंदौली_बलुआ पुलिस ने SP के निर्देश पर सपा पूर्व विधायक प्रभु नारायण यादव, पूर्व विधायक के भाई व जिला पंचायत प्रत्याशी अनिल यादव के खिलाफ भीड़ को उकसाने, जान से मारने का प्रयास करने, रास्ता रोकने का प्रयास के धाराओ में नेता द्वय सहित 100 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, 24/25 अक्टूबर की रात में महरौड़ा गावँ में पूर्व विधायक सहित सैकड़ो लोगो ने किया था सकलडीहा से भाजपा विधायक सुशिल सिंह का घेराव, 25 अक्टूबर को सैकड़ो कार्यकर्ताओ सहित ASP चंदौली को पूर्व विधायक और उनके भाई के खिलाफ दिया था नामजद तहरीर ।
लोहता थाना क्षेत्र के केराकतपुर मे मालवाहक टैम्पो और मोटर साइकिल मे टक्कर एक लोग घायल
बताया जाता है कि कौरोता के निवासी सुरेन्द ३२वर्ष अपने मोटर साइकिल से बनारस की तरफ जा रहे थे अचानक केराकतपुर न्यू बहादुर मार्कट के पास चाँदपुर से आ रहा मालवा हक टैम्पो तेज गति आ रहा था जो मोटर साइकिल सवार मे टक्कर हो गया मोटर साइकिल सवार सुरेन्द ३२वर्ष गभीर रूप से घायल हो गये लोगो ने उठाकर एकनिजी अस्पताल मे भर्ती कराया सूचना पाकर लोहता पुलिस मौके पर पहुचे मालवाहक टैम्पो और चालक आकाश को हिरासत मे लिया
By - Krishna Pandit
0 comments:
Post a Comment