सिगरा स्टेडियम में आईजीसीएल का शुभारम्भ


सिगरा स्टेडियम में आईजीसीएल का शुभारम्भ

वाराणसी:सिगरा स्टेडियम में आज 28 अक्टूबर को दिन में 1बजे इण्डियन ग्रामीण क्रिकेट लीग का शुभारम्भ हुआ । यह आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के डॉ. अनुराग भदौरिया ( अध्यक्ष, आईजीसीएल) के दिशा निर्देश में हुआ । सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया| इस अवसर पर सीने अभिनेत्री समिता शेट्टी कई नामचीन कलाकार व भारी मात्रा में खिलाड़ी मौजूद रहे |आज का पहला मैच वाराणसी व गाजीपुर के बीच खेला जा रहा है |अचानक बदले मौसम को सुहाने  अंदाज में मनाते हुए दर्शकों ने भी खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया|

By - Krishna Pandit

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment