सिपाही का बेटा निकला वाहन चोर, प्रेस नोट उसके बाप का नाम बदला

सिपाही का बेटा निकला वाहन चोर, प्रेस नोट उसके बाप का नाम बदला

जौनपुर। खुटहन थाने की पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से दो चोरी की मोटर साईकिल और एक मोबाईल फोन बरामद किया। पकड़े गये चोरो में एक सिपाही का बेटा है। लेकिन हैरत की बात यह रहा कि पुलिस ने प्रेस नोट में उसका नाम पता तो सही लिखा लेकिन पिता का नाम गलत लिख दिया। इसके पीछे पुलिस की क्या मंशा थी यह तो वही जानती होगी।
एसपी ने आज सूबह एक प्रेसवार्ता बुलाई थी। पत्रकार वार्ता को सम्बोद्यित करते हुए एसपी ने बताया कि खुटहन थाना क्षेत्र में लगातार हो रही मोटर साईकिलो की चोरी की घटना का पर्दाफास करने के लिए खुटहन थाने की पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम को लगाया गया था। दोनो टीमे ने मिलकर पर्दाफास करते हुए तीन चोरो को गिरफ्तार किया है उनके पास चोरी की दो मोटर साईकिल भी बरामद किया है। पकड़े गये चारो में सत्यम सिंह पुत्र संजय सिह निवासी मुस्तफाबाद थाना सरपहा जौनपुर अतुल सिंह पुत्र अरब सिंह निवासी ग्राम कैथी थाना बलुआ जिला चंदवली तीसरा आरोपी अतुल सिंह उर्फ रजनीश सिंह पुत्र शीतला सिंह निवासी मुस्तफाबाद थाना सरपहा जौनपुर है। जिसमें दूसरे नम्बर का आरोपी अतुल सिंह के पिता नाम प्रेस नोट में अरब सिंह लिखा गया है जबकि उसके पिता का नाम अरूण सिंह है वह मौजूदा समय में जिले के नेवढि़या थाना में कास्टेबल पद पर तैनात है। पुलिस ने उसके पिता नाम क्यो गलत लिखा इस बाबत थानाध्यक्ष खुटहन प्रमोद यादव ने बताया कि मिस प्रिंट हो गया है। जब उसके  पिता को सिपाही होने के बारे में पुछा गया तो इस पर वे चुप्पी साध गये।

By - Krishna Pandit

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment