फतेहपुर-प्रॉपर्टी डीलर का शव बोरे से बरामद,दो दिनों से घर से लापता था प्रॉपर्टी डीलर,गला काटकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की,थरियांव थाना क्षेत्र के मंडा सराय की घटना
बुलंदशहर-वाहन की टक्कर से कार सवार तीन लोगों की मौत,मेरठ से परिवार को लेकर आ रही थी कारोबारी की कार,गुलावठी बुलंदशहर मार्ग पर बराल के पास हुआ हादसा
बिहार-बगहा में सभा में बसपा सुप्रीमो मायावती का बय़ान-बसपा के बिना कोई भी सरकार नहीं बन सकती,भाजपा सरकार आरक्षण विरोधी है,बीजेपी की नीति आरएसएस तय करता है,नेपाल समेत अन्य देशों में भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ी
सोनभद्र-6 साल की बच्ची की धारदार हथियार से हत्या,गांव में झाड़ियों में मिला बच्ची का शव,कर्मा थाना क्षेत्र के महुवरिया गांव की घटना
फिरोजाबाद-युवक को बदमाशों ने मारी गोली,गंभीर हालत में युवक आगरा रेफर,नसीरपुर के ग्राम हरिया की घटना
कौशाम्बी-महिला पर पेड़ की डाल गिरने से मौत,पेड़ के नीचे बैठी महिला पर गिरी डाल,कोखराज के कसया पूरब गांव की घटना
हरदोई-कल से लापता मासूम का बाग में मिला शव,परिजनों ने जताई हत्या कर फेंकने की आशंका,पचदेवरा इलाके धरमपुर की घटना
नोएडा-आंध्र प्रदेश के छात्र की हत्या का मामला,पुलिस ने छात्र के 2 दोस्तों को किया अरेस्ट,17 अक्टूबर को घर में घुसकर मारी थी गोली,एमिटी के छात्रों के आपसी विवाद में हुई थी हत्या,सेक्टर-39 इलाके के सेक्टर-100 का मामला
कानपुर-धागा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप,दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,सीसामऊ क्षेत्र के भदौरिया चौराहे की घटना
लखनऊ-दालों की महंगाई पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा-अच्छे दिन नहीं,पुराने दिन ही लौटा दें मोदी,कांग्रेस की सरकार में 70 रुपये किलो बिकी थी दाल,दाल के दाम बढ़कर तिगुने हुए,लोग परेशान
लखनऊ-कन्नौज में हुई हिंसा और तनाव पर कांग्रेस का बयान-डिम्पल यादव के संसदीय क्षेत्र में नहीं है कानून व्यवस्था,कानून व्यवस्था पर यूपी सरकार पूरी तरह फेल
फैजाबाद-मवई क्षेत्र में नहर में मिली अज्ञात युवती की लाश,मवई और रुदौली पुलिस ने मामले से झाड़ा पल्ला,दोनो थानों की पुलिस ने नहीं निकाला नहर से शव,दोनो थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी
लखनऊ-कांग्रेस ने मायावती पर किया पलटवार-दलित की नहीं,दौलत की बेटी हैं मायावती,चुनाव के वक्त मायावती को आती है दलितों की याद,कांग्रेस हमेशा रही है दलितों की हितैषी
लखनऊ-मायावती के बयान पर बीजेपी का पलटवार-मायावती बौघलाहट में ऐसे बयान दे रही हैं,वोट बैंक खिसकने से बौखला गयी हैं मायावती,दलित परिवार के साथ हुई घटना अफसोसजनक,हरियाणा सरकार अपना काम कर रही है,बीजेपी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक का बयान
कानपुर-युवक से 8 हज़ार रुपये बदमाशों ने लूटे,विरोध पर युवक को जमकर पीटा,गंभीर हालत में युवक अस्पताल भेजा गया,नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदानगर की घटना
सहारनपुर-दम्पति से 4.80 लाख रुपए की लूट,असलहों के दम पर बाइक सवार बदमाशों ने की लूट,नकुड़ कस्बे में बैंक से रुपए निकाल कर जा रहे थे दम्पति
कानपुर-बहोरा,नरौरा,शेखपुरा समेत कई गांवों में फैला डेंगू,500 से ज्यादा लोग चपेट में,स्वास्थ्य विभाग बेख़बर,3 दर्जन से ज्यादा लोगों की अबतक हो चुकी मौत,स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से झोलाछाप डॉक्टर सक्रिय,मरीजों की सेहत के साथ खिड़वाड़ कर रहे NGO के लोग,फ्री इलाज के नाम पर 30-30 रुपये की कर रहे वसूली
झांसी-पुलिस की जीप पलटने से चौकी इंचार्ज घायल,विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज और चालक घायल,सीपरी थाना क्षेत्र के सीपरी चौराहे की घटना
बरेली-रंजिश में युवक को गोली मारकर हत्या,युवक की हत्याकर हत्यारे मौके से फरार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बारामदगी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा की घटना
महोबा-युवती से रेप,आरोपी चचेरा भाई फरार,पीड़ित युवती ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार,चरखारी कोवाली क्षेत्र के अटखोंवा की घटना
महोबा-राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित छात्रा ने दी आत्मदाह की धमकी,कोतवाल पर लगाया धमकी और कार्रवाई न करने का आरोप,तीन दिन पूर्व सपा जिलाध्यक्ष के बेटे ने की थी छात्रा से छेड़छाड़
कौशाम्बी-दारानगर का 236वां ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध शुरु,ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध देखने को उमड़ी भीड़,राम और रावण दल के बीच होंगे 3 कुप्पी युद्ध
जौनपुर-प्रेशर कुकर फटने छात्रा झुलसी,छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया,घर में खाना बनाते वक्त हुआ हादसा,गौरा-बादशाहपुर के उदियांवा गांव की घटना
रोहनिया - पति के प्रताड़ना से छुब्ध होकर महिला बच्ची समेत ट्रेन के सामने कूदी। महिला की मौत । बच्ची घायल । घटनास्थल राजातालाब । महिला नागेपुर मिर्जामुराद की रहने वाली थी।
रोहनिया, जंसा, मिर्जामुराद व कपसेठी में मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न । अधिकारियों ने एक दूसरे को दिया बधाई
0 comments:
Post a Comment