टैक्टर पलटने से चालक की मौत


उरई○ रामपुरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम- कन्जोसा निवासी बिजय सिंह पुत्र ठाकुर प्रसाद (40) टैक्टर की रिपेयरिंग के लिए रामपुरा गया था वापस लौटते समय जमालपुर पुलिया के पास टैक्टर गहरी खंती में गिर गया जिससे मौके पर मौत हो गई।रामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बिजय सिंह को बहार निकाला गया पंचायत नामा कर पोस्ट मार्डम के लिए भेजा गया।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment