राम नवमी पर जगह-जगह भण्डारे व कन्या भोज।


○जय माता के गीतों से गूंजा उरई शहर।

उरई। आज राम नवमी के उपलक्ष्य में सराफा बाजार एसोसियेशन द्वारा विशाल भण्डारा एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया।
जिसमे एसोसियेशन के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता के साथ कमेटी के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
नरोत्तम विक्की काशिम बंगाली बीजेपी के युवा सभासद हरिकिशोर गुप्ता रिप्पू।
संजय शशिकान्त देवेन्द्र प्रदीप अनूप जयप्रकाश रामगुलाम संतोष भीमा शिवम पटवा लालू अखिलेश सोनी रामकुमार रोहित नीलेश महेश पुर रामकुमार रामबाबू सुबोध कौशल प्रदीप दुर्गा नीरज राठौर अमित राठौर आशीष अग्रवाल राजेश लोकेश सोनी राज सोनी अजय छुन्ना बच्चन शंकर सहित कमेटी के सभी लोग रहे शामिल।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment