वाराणसी


बडागांव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अन्तर्गत प्रथम चरण के चुनाव के तहत आज बडागांव विकास खण्ड क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य पद के पांच व क्षेत्र पंचायत  के 113पदो के लिए आज शुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक सकुशल मतदान सम्पन हुआ छिटपुट घटनाओं  के बीच कुल प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया
मतदान के शुरुआती दौर में पूर्वाह्न 11बजे तक 22फीसदी मतदान हुआ था जैसे जैसे दिन चढता गया वैसे वैसे मतदान में तेजी पकडती गयी दोपहर एक बजे तक 36बजे तक प्रतिशत मत पढा छिटपुट घटनाओं में बूथ संख्या 207पर एक प्रत्याशी दृारा एक मतदान कर्मी  पर व्यक्ति विशेष  के पक्ष में वोट डालने का आरोप लगाया जिस पर कुछ देर के लिए हंगामा हुआ यहाँ सेक्टर मजिस्ट्रेट के समझाने पर स्थित सामान्य हुआ वही कठिराव बूथ पर जिला पंचायत के दो प्रत्याशियों के बीच फ़र्जी मतदान कराने को लेकर जमकर विवाद हुआ विवाद को देखते हुए पुलिस ने लाठी के बल पर भीड़ को खदेडा इसी तरह बूथ संख्या 62पर बबना देवी 75वषिय मतदान करने पहुची तो उनका वोट किसी ने पहले ही डाल दिया था व मतदान से वंचित हो गयी जबकि उनकी बहु संतरा देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु प्रत्याशी रही तथा बूथ संख्या 225बडागांव पर मतदाताओं की लम्बी कतार देखते हुए प्रेक्षक सुरेश चन्द्रा ने अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर मतदान सकुशल सम्पन कराया

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment