बिग ब्रेकिंग:-

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार का बड़ा फैसला.. आगामी विधानसभा चुनाव-2017 को देखते हुए जल्द होगा अखिलेश मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार.
विवादित हो चुके कई वरिष्ठ मंत्रियों की होगी छुट्टी.
कई नए और युवा चेहरों की खुलेगी लाॅटरी.
कैबिनेट में शामिल कई चेहरों का होगा प्रमोशन.
राजधानी लखनऊ में शुरू हुई शुरुआती संभावित सूची की चर्चा.

जिन मंत्रियों की होगी छुट्टी:-
पंडित सिंह,
महबूब अली,
गायत्री प्रजापति,
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया, इत्यादि.

जिन चेहरों का होगा प्रमोशन:-
स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन को मिलेगा खनन.
स्वास्थ्य राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल को स्वास्थ्य में ही कैबिनेट.
ऊर्जा राज्यमंत्री यासर शाह को ऊर्जा में ही कैबिनेट, इत्यादि.

जिन नए और युवा चेहरों की खुलेगी लाॅटरी:-
एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव के बेहद क़रीबी-MLC आशु मलिक.
शाही इमाम सैयद अहमद बुख़ारी के दामाद-MLC उमर अली ख़ान, इत्यादि.

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment