कोंच(जालौन) बुधवार को लखनऊ से आई टीम ने सीएचसी कोंच और पिंडारी का निरीक्षण कर तमाम खामियां पकड़ी और उनमें सुधार लाने के निर्देश दिये। यह निरीक्षण अगले माह नबंवर में केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग की टीम के दौरे के मद्देनजर होमवर्क के रूप में देखा जा रहा है। टीम को कोंच में कई स्टोर रूम्स में अन्य कार्य होते दिखे जिस पर उन्होंने ऐतराज जताया और सुधार करने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि जो कक्ष जिस उपयोग में हो उस पर वही लिखा जाये। इसी बीच एक मरीज के तीमारदार ने डिलीवरी के लिये पैसा लिये जाने की शिकायत की जिस पर टीम ने संबंधित कर्मचारी को न सिर्फ कड़ी फटकार लगाई बल्कि कार्यवाही के लिये उच्चाधिकारियों से सिफारिश करने की बात कही।
टीम में टीम हैड संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण लखनऊ डॉ. सुभाषचंद्र सुंदियाल, उपमहाप्रबंधक मातृ स्वास्थ्य डॉ. मनोज शुक्ला, डीसीपीएम चित्रकूट अनिलकुमार वर्मा, डीएएम फतेहपुर सलमान अब्बास नकबी, नर्स मेंटल सीएचसी बाराबंकी प्रीति वर्मा, कार्यक्रम समन्वयक परिवार नियोजन बखिलेश श्रीवास्तव, राजेन्द्रसिंह आदि शामिल रहे
news
0 comments:
Post a Comment