आज दिन में तीन बजे से चेतगंज सिटी कंट्रोल से रूट मार्च निकाला जायेगा।जिसमें बीएसएफ,पीएससी माउंटेड पुलिस शामिल रहेगी। रूट मार्च -सिटी कंट्रोल से रामपुरा चौराहा से गोदौलिया से चौक से मैंदागिन आदि रुट होगा।सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरे के भी आने की सम्भावना। रूट पर पड़ने वाले घरों और छतों से भी निगरानी की जाएगी।
रिपोर्टर अंकित कुशवाहा वाराणसी
0 comments:
Post a Comment