चमरसेना में फायरिंग से सनसनी

कोंच। यहां चमरसेना गांव में पैसे के लेनदेन को लेकर हुये विवाद में फायरिंग हो जाने से भगदड़ मच गई और गांव में सनसनी फैल गई। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची थी और गांव में फायरिंग की चर्चा को भी उसने कबूला है लेकिन किसी भी ओर से समाचार लिखे जाने तक एफआईआर नहीं दर्ज कराई गई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमरसेना में आज दोपहर फायरिंग की खबर ने पुलिस के कान खड़े कर दिये। सूचना पर दरोगा मंडी इंचार्ज उदयपाल सिंह मौके पर गये थे। उन्होंने बताया है कि गांव के राजू लंबरदार ने पांच बर्ष पूर्व गंगाराम पटेल जो उनके सजातीय हैं, को दो लाख रूपया बेटी की शादी के वक्त उधार दिया था और राजू उसी पैसे का तगादा करने गंगाराम के पास गये थे जिस पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और मारपीट हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें मौके पर यह नहीं जानकारी हो सकी कि किसने फायरिंग की है, अलबत्ता ग्रामीण जरूर फायरिंग की चर्चा कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक किसी भी तरफ से एफआईआर के लिये तहरीर नहीं आई थी। यह भी साफ नहीं है कि फायरिंग अबैध हथियार से हुई या लाईसेंसी से।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment