वाराणसी पंचायत चुनाव

तीसरे चरण मे आज वाराणसी के चिरई गाँव व चोलापुर विकास खंड मे सुबह 7बजे से शाम 5बजे तक वोट डाले जायेंगे  !7जोन व 25सेक्टर मे बाँट कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम !4.80लाख वोटर 273बी डी सी व 11जिला पंचायत सदस्यों का करेंगे चुनाव !1588बी डी सी व 207जिलापंचायत  प्रत्याशियों के भाग्य आज मत पेटिकाओ मे होंगे बंद !प्रेक्षक व प्रमुख सचिव सुरेश चंद्रा ने दोनों विकास खंडों का लिया जायजा !वरिष्ठ अधिकारियों का लगातार चक्रमण चप्पे चप्पे पर फो़र्स तैनात     

ग्राम प्रधान चुनाव 15दिसम्बर तक :त्रि स्तरीय चुनाव,पूरा होने व  1नवम्बर को मतगणना  सम्पन्न होने के बाद ,तत्काल ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य चुनाव के लिये तैयारियाँ शुरू होंगी! 7नवम्बर तक अधिसूचना जारी हो जाने की पूरी उम्मीदहैं  !प्रदेश के 74जिले का आरक्षण चार्ट पंचायती राज़ निदेशालय ने चुनाव आयोग को उपलब्ध कराया हैं! आई जी कानून व्यवस्था के अनुसार सुरक्षा के मद्देनजर 20कम्पनी केंद्रीय बल ,8कम्पनी आर ए एफ ,229कम्पनी पी ए सी तैनात होंगी !इन चुनावों को काफी संवेदन शील मानते हुऐ केन्द्र,सरकार  से ,423कम्पनी, सुरक्षा बल ,चुनाव आयोग ने माँगा हैं !ताकि कड़ी सुरक्षा मे 15दिसम्बर तक समूचीचुनावी  प्रक्रियाएँ पूर्ण हो सके

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment