इंटर की छात्राओ ने ईमानदारी की मिसाईल कायम की


कोंच-उरई
इंटर में पढने वाली अनुराधा पटेल साक्षी पटेल निवासी मण्डी गेट ने अपने आचरण से दी लोगो को ईमानदारी की प्रेरणा जब दोनो छात्रायें विद्यालय से पढ कर वापस घर जा रही थी तो उन्हे रास्ते मे पचास हजार रुपये मिले छात्राओं ने उठाये और वापस स्कूल आयी जहाँ अपने स्कूल की प्रधानाचार्या को सौंप दिये अच्छे संस्कारो में पली वढी इन छात्राओं ने औरो को प्रेरणा देने का काम किया साथ ही अपने परिवार का नाम रोशन किया छात्राओं को बधाईयाँ देने वालो की लाईन लगी हुई है दोनो वेटियो के पिता विनोद पटेल अमरेन्र्द पटेल अपनी वेटियो की ईमानदारी से वेहद खुश नजर आ रहे है इन वेटियो ने अपने पिता का ही नाम रोशन नहीं किया बल्कि मैं तो ये कहूँगा हमारे जिला-जालौन का नाम भी गर्व से ऊंचा कर दिया।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment