*केन्द्र सरकार से फोर्स नही मिलने पर भी होगा पचायत चुनाव-डीजीपी....
सहारनपुर। उ.प्र. के पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव व प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पंडा ने कहा कि प्रदेश सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से चुनाव के लिए अतिरिक्त फोर्स मांगी गई है, अगर फोर्स नहीं मिली तब भी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाएंगे। पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव व प्रमुख सचिव देवाशीष पंडा सर्किट हाऊस में सहारनपुर रेंज के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अवैध शराब की तस्करी रोकने के साथ ही चुनाव की संवेदनशीलता के चलते अतिरिक्त चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।इससे पूर्व पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव व प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पंडा ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली के पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा की तथा उन्हें चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अवैध शराब की तस्करी रोकने एवं संवेदनशील गांवों को चिह्नित कर उनकी संवेदनशीलता कम करने के लिए ग्रामीणों से संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था दलजीत चौधरी, पुलिस महानिरीक्षक आलोक शर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक अशोक कुमार राघव, सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह यादव, मुजफ्फरनगर के एसएसपी के. पी. सिंह व शामली के पुलिस अधीक्षक विजय भूषण के अलावा तीनों जनपद के आला अधिकारी मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment