आँखों देखने के बाद भी भरोसा न कर पायेंगे जालौन-उरई


आप लोगों को भी अपनी आँखों पर भरोसा नहीं होगा क्योंकि मैं बात ही कुछ ऐसी बता रहा हूँ आज से पहले किसी ने देखा भी नहीं होगा और न ही सुना होगा वो सच में आपके सामने लाया हूँ।
आप सभी लोगों ने कछुआ को देखा लेकिन आज मैं आप लोगों को ऐसे कछुआ दिखाऊंगा जो इन्सान के बजन जैसा था सभी लोग जानते हैं कि कछुआ 1-10 किलोग्राम तक का होता लेकिन जो मैं दिखा रहा हूँ वो ऐसा नहीं है कछुआ इन्सानी बजन का था लगभग 50 किलोग्राम से ऊपर का था पहले तो इन्सानों ने देखा और आँखों को बारबर खोला और बन्द किया लेकिन सच को जुटाया नहीं जा सकता ये अजीब कछुआ जालौन के घट्टा गांव के पास खेत में देखा गया इसको प्रथम बार रामलला दुवे ने देखा।
Report- Ramakant Soni
9005208607
Ramakantsoni51@gmail.com
सम्बादता - जालौन (उत्तर-प्रदेश)

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment