शातिर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे उरई।

रामपुरा थाने के ऊमरी चैकी इंचार्ज मो.
आरिफ खान ने किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे एक
शातिर अपराधी को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया
है। पकड़े गये युवक का नाम विवेक तिवारी पुत्र
जगदीश बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि विवेक पेशेवर
अपराधी है और उसके विरुद्ध पहले से ही
हत्या, हत्या के प्रयास व लूट जैसी संगीन
धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। पकड़े गये युवक को कार्रवाई करके जेल
भेजने की तैयारी की जा
रही है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment