मुंबई: मैं सनी लियोनी बनना चाहती हूं। यह कोई लड़की नहीं कह रही। ये नाम है एक फिल्म का जो प्रेरित है, सनी लियोन की जिंदगी से।
पहले एक फिल्म आई थी मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं
साल 2008 में एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं'। इस फिल्म में अंतरा माली ने एक छोटे से गांव की ऐसी लड़की की भूमिका निभाई थी, जो माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फ़ैन थी और वह मुम्बई आकर माधुरी जैसी स्टार बनना चाहती थी। मुम्बई आने के बाद उस लड़की की जद्दोजहद और तकलीफ को फिल्म में दिखाया गया था।
सनी लियोनी से प्रेरित है फिल्म
मगर अब एक और फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम है 'मैं सनी लियोनी बनना चाहती हूं'। यह फिल्म पोर्न स्टार सनी लियोन से प्रेरित बताई जा रही है। इस फिल्म कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमेगी, जिसमें दिखाया जाएगा कि एक लड़की है, जो सनी लियोनी की तरह पोर्न स्टार बनना चाहती है।
इस फिल्म में सनी लियोनी की भूमिका में एक नई अभिनेत्री नज़र आएगी और फिल्म को बना रहे हैं कांति शाह। वही कांति शाह, जो छोटे बजट की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।बताया यह भी जा रहा है कि सनी के पति डेनियल को इस फ़िल्म से आपत्ति है और वह अदालत का दरवाज़ा खटखटा सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment