हरहुआ(वाराणसी)10अक्टूबर हरहुआ क्षेत्र के औसानपुर में ग्रामदेवता पूजन समिति(डीह बाबा )के संयोजक चन्द्रमा बिन्द(चन्दा)के नेतृत्व में चार गाँवो के 38 परिवार के 315 लोग सनातन धर्म से विमुख थे।ग्राम पुरोहित धीरज चौबे व् नागेश चौबे ने हवन-पूजन कराकर अपने पूर्वज,धर्म एवम् परम्परा से जोड़कर पवित्रीकरण किया।
यज्ञ के उपरांत दुर्गा पूजा समिति के प्रभुनाथ यादव के नेतृत्व में रक्षा सूत्र बांधा गया।
प्रान्त परियोजना प्रमुख मधुवन यादव ने विदेशी धर्म पुस्तक वापस लेकर गीता,हनुमान चालीसा एवम् हमारा वंश प्रमाण परिचय स्वामी अड़गड़ानन्द की पुस्तक का वितरण किया गया।
क्षेत्र के औसानपुर,करोमाँ ,रामेष्वर,गोकुलपुर,गहरवार पुर के 500 लोंगो ने हवन में भाग लेकर सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प लिया ।सन्त रबिदास धर्म रक्षा समिति ,काशी प्रान्त के रमापति संस्कृति के शमशेर सिंह व नीरज गिरी उपस्थित थे।
सनातन धर्म से जुड़ने वाले 38 परिवार के शिवचरण,राजकुमारी,शकुंतला,कुशुम जड़ाव ती ,मन्जू देबी,कुमारी,निर्मला,मुधुना,महेंद्र,राजा शीला ,लालमणि,भगमनी सहित सैकड़ो ने भाग लिया। इसमें विन्द पासी,चमार,यादव,पटेल परिवार शामिल रहे।ग्राम प्रधान औसानपुर बांकेलाल कन्नौजिया पुरे समय तक उपस्थित रहे।
धर्मान्तरण को लेकर आज दिन भर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा होती रही।
campaign
0 comments:
Post a Comment