वायु सेना दिवस समारोह में शरीक हुए 'ग्रुप कैप्टन' सचिन तेंदुलकर दिल्ली-


दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बतौर मानद ग्रुप कैप्टन गुरुवार को वायु सेना के 83वें स्थापना दिवस समारोह में शरीक हुए. दिल्ली के करीब गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरफोर्स बेस स्टेशन पर आयोजित इस समारोह में सचिन को खास मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया था.
भारतीय वायु सेना ने सचिन को ग्रुप कैप्टन के मानद ओहदे से नवाजा है. सचिन पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें यह मानद ओहदा मिला है. इस दौरान सचिन वायु सेना की वर्दी में शीर्ष अधिकारियों से मिलते नजर आए.
सचिन ने अपने फेसबुक पेज पर अधिकारियों के साथ तस्वीरें साझा की हैं और कहा कि उन्हें वायु सेना के समर्पण पर गर्व है।
रिपोर्ट-ऋषि राज

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment