जालौन\उरई
बंगरा रोड पर छह पुला के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारम्भिक चिकित्सा के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
ग्राम सुढ़ार निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह (34) पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह अपने गांव से जालौन आ रहे थे। छह पुला के पास अज्ञात वाहन उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मारता हुआ चला गया। जिससे वे गंभीर रूप से अचेत हालत में गिर पड़े। काफी देर तक वे बेहोशी की हालत में पड़े रहे इसी बीच किसी राहगीर के फोन पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से उन्हें उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। स्थिति गंभीर होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उनको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
accident
0 comments:
Post a Comment