बनारस में साधु संतों के उपर लाठी चार्ज प्रशासन की बर्बरता का नमूना था। अगर दण्डित करना है तो उन्हे किया जाय जो इसमें संलिप्त थे ।प्रदेश की सरकार और प्रशासन पूरी तरह से तानाशाही के रवैये पर है। बिहार के कैंमूर से चुनाव प्रचार कर बनारस आये केन्द्रिय उद्योग मंत्री भारत सरकार श्री कलराज मिश्र ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि संतों के उपर लगे मुकदमें तुरन्त वापस लिए जाय।
बिहार चुनाव में लोग पिछली सरकार से पूरी तरह उब चुके हैं और वे लोग जान गये हैं कि महागठबंधन के पास कोई मुद्दा नही है ।महागठबन्धन या उसके सहयोगी बस विकास से हट कर केवल आरोप प्रत्यारोप की बात कर रहे हैं ।बिहार की जनता बहुत समझदार है उनको पता है कि कौन विकास करेगा और कौन विनाश करेगा या कर रहा है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने बिहार के विकास के लिए 125 हजार करोड का पैकेज दिया है तथा उसके साथ ही पूर्व के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए 40 हजार करोड कुल 165 हजार करोड रूपया दे रहे हैं उससे विकास के सभी कार्य पूरे होगें।इससे वहां की जनता को एहसास है कि एन.डी.ए. की सरकार ही विकास कर सकती है दूसरा कोई नहीं।इसलिए मै इतने दावे से कह रहा हूं कि बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ एन.डी.ए. की सरकार बनेगी।
रिपोर्टर अंकित कुशवाहा
0 comments:
Post a Comment