लखनऊ-सीएम अखिलेश यादव का कल भोपाल दौरा,नीति आयोग की इंटर-स्टेट कमेटी की बैठक,इंटर-स्टेट कमेटी के अध्यक्ष हैं शिवराज सिंह चौहान,उत्तर प्रदेश भी इंटर-स्टेट कमेटी का मेम्बर है,शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कल होगी बैठक,सीएम अखिलेश के साथ मुख्य सचिव भी जाएंगे,कल सुबह 11.30 बजे लखनऊ से रवाना होंगे सीएम
लखनऊ-श्रम विभाग में नोएडा में बड़े खेल जारी हैं,जून में किया तबादला,अक्टूबर में रद्द कर दिया,मनोज कुमार राय और योगेश चंद्र नोएडा बने रहेंगे,जून में इन दोनों को नोएडा से हटा दिया गया था,श्रमायुक्त का आदेश शासन ने रद्द कर दिया,कारखाना में भी कई विवादित,दागियों की तैनाती हुई थी
लखनऊ-लखीमपुर खीरी में राजकीय हवाई पट्टी की मरम्मत,8 करोड़ की लागत से हवाई पट्टी की मरम्मत होगी,लखीमपुर खीरी के पलिया में राजकीय हवाई पट्टी है
कानपुर-कानपुर में केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह का बयान,समान नागरिक संहिता आसान नहीं-वीके सिंह,पिछले 70 सालों में बिगड़े देश के हालात-सिंह,'पीएम के नेपाल दौरे के बाद मजबूत हुए संबंध',चीनी मीडिया उड़ाता रहता है अफवाह-वीके सिंह
लखनऊ-मोहर्रम पर काले झंडे,बैनर पर होगी पाबंदी,हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लगाई रोक,मौलाना कल्बे जव्वाद ने दायर की थी याचिका
कानपुर-ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 ठग अरेस्ट,कब्जे से कई एटीएम कार्ड-नकदी बरामद,एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर करते थे ठगी,चकेरी पुलिस ने लालबंगले से की गिरफ्तारी
मथुरा-रंगदारी न देने पर दुकान पर हवाई फायरिंग,2 बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी को धमकाया,दिनदहाड़े फायरिंग से बाजार में फैली दहशत,नगर कोतवाली के महोली रोड की घटना
बरेली-सट्टे की शिकायत करने पर सट्टेबाजों ने की फायरिंग,फायरिंग में एक युवक की मौत चार लोग गंभीर घायल,शिकायतकर्ता ने 3 दिन पहले की थी पुलिस से शिकायत,परजिनों ने अस्पताल में किया हंगामा,भारी फोर्स तैनात,बारादरी थाना क्षेत्र के सकलेन नगर की घटना
यूपी-पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग कल,सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग,प्रदेश के 208 विकास खंडों में कल होगी वोटिंग,मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी,890 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए होगी वोटिंग,19500 क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए होगी वोटिंग,19716 मतदान केंद्रों पर 28500650 वोटर डाल सकेंगे वोट,तीसरे चरण की पोलिंग के लिए भी सुरक्षा चाकचौबंद
कानपुर देहात-पल्सर सवार 3 लुटेरों ने रेडियो टैक्सी लूटी,चालक से मार-पीटकर 9 हजार रुपए टैक्सी लूटी,चकेरी थाना क्षेत्र के रामादेवी चौराहे की घटना
कानपुर-चुनावी रंजिश में प्रधान के घर कई राउंड फायरिंग,3 लोगों को लगी गोली,अस्तपाल में भर्ती कराए गए,महराजपुर थाना क्षेत्र के रहनस गांव की घटना
झांसी-सोनभद्र के 9 बाल मजदूरों को पुलिस ने कराया मुक्त,बच्चों से मारपीट कर कराई जा रही थी बाल मजदूरी,सोनभद्र के व्यक्ति ने तमिलनाडु के व्यक्ति को बेचे थे बच्चे,टहरौली थाना क्षेत्र के लौहरी गांव से मुक्त हुए बच्चे
मेरठ-छात्रों ने सीसीएसयू के वीसी का किया घेराव,एलएलबी में दाखिला तिथि बढ़वाने की मांग,पुलिस ने मौके पर जाकर मामला शांत कराया
वाराणसी-अन्याय प्रतिकार यात्रा के मामले में गिरफ्तारी जारी,दशाश्वमेघ पुलिस ने 2 और लोगों को किया गिरफ्तार,एसीजेएम-6 कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
चंदौली-पत्रकार की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,धीना पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार,लेनदेने के विवाद में हुई गोली मारकर हत्या-पुलिस
बागपत-तीसरे चरण के चुनाव के पहले जिला प्रशासन की सख्ती,कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र किरठल सहित 25 बदमाश जिला बदर,धर्मेंद्र की मां छपरौली से लड़ रही है जिला पंचायत चुनाव,चुनाव प्रभावित होने की आशंका के चलते पुलिस की कार्रवाई
सोनभद्र-ओबरा खनन क्षेत्र में ब्लास्ट का मामला,खनिज विभाग की जांच टीम ने किया दौरा,जांच टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया
जालौन-जालौन में विचित्र बीमारी का कहर जारी,विचित्र बीमारी से 10 दिन में 3 बच्चों की मौत,आधा दर्जन बच्चे बीमार,4 गंभीर झांसी रेफर,डॉक्टरों की टीम ने लिए ग्रामीणों के ब्लड सैंपल,डकोर कोतवाली इलाके के बरसार गांव का मामला
इलाहाबाद-कंट्रोल रूम नम्बर दो लड़कियों के अपहरण की सूचना,कई थानों की पुलिस गंगापार इलाके में खाक छान रही,स्कॉर्पियों सवारों के अपहरण करने की मिली सूचना
लखनऊ-श्रम विभाग में नोएडा में बड़े खेल जारी हैं,जून में किया तबादला,अक्टूबर में रद्द कर दिया,मनोज कुमार राय और योगेश चंद्र नोएडा बने रहेंगे,जून में इन दोनों को नोएडा से हटा दिया गया था,श्रमायुक्त का आदेश शासन ने रद्द कर दिया,कारखाना में भी कई विवादित,दागियों की तैनाती हुई थी
कानपुर-लड़ते-लड़ते 2 सांड़ कुएं में गिरे,तीन दिन की मशक्त के बाद ग्रामीणों ने बचाया,ग्रामीणों ने अपने संसाधनों ने कुएं से निकाला,कानपुर
0 comments:
Post a Comment