लखनऊ-राज्य निर्वाचन आयोग की वीडियो कांफ्रेंसिंग,37 जिले के अफसरों के साथ निर्वाचन आयुक्त की वीसी,तीसरे चरण का क्षेत्र,जिला पंचायत चुनाव कल,चुनावी तैयारी का जायजा ले रहे एसके अग्रवाल
लखनऊ-प्रमुख सचिव ने एमडी पर दबाव डालकर करा दिया भुगतान,अमित मोहन प्रसाद ने सरसों बीज का भुगतान कराया था,पूर्व एमडी ने फाइल पर लिखा प्रमुख सचिव कृषि का नाम,पूर्व MD विनय प्रकाश ने प्रमुख सचिव के दबाव में किया भुगतान,बीज निगम में दबाव डालकर करोड़ों का भुगतान कराया गया
लखनऊ-प्रधानमंत्री की वीडीयो कांफ्रेंसिंग 28 अक्टूबर को,प्रगति नामक वीडीयो क्रांफ्रेंसिग से पीएम होंगे रूबरू,यूपी के मुख्य सचिव आलोक रंजन के साथ कांफ्रेंसिंग,इस बार यूपी सरकार के मंत्री भी शामिल हो सकते हैं
कानपुर-बिक्री कर टीम ने बरामद किया बिना बिल का सामान,शताब्दी ट्रेवल सिटी बस से पकड़ा लाखों का सामान,बिना बिल के सामान लाने वाले व्यापारी फरार,सैल्स टैक्स टीम ने छापा मारकर किया बरामद
दिल्ली-CSR फंड के दुरुपयोग के आरोप का मामला,बेनी वर्मा के खिलाफ याचिका पर हुई सुनवाई,दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार से कार्यवाही रिपोर्ट मांगी,स्टैंडिंग कमेटी पर मांगी कार्यवाही रिपोर्ट,मामले की अगली सुनवाई 16 दिसम्बर को होगी,याचिकाकर्ता राकेश कुमार तिवारी ने लगाया आरोप,बेनी के संसदीय क्षेत्र में CSR फंड का दुरुपयोग,याचिकाकर्ता ने सीबीआई जांच की मांग की
0 comments:
Post a Comment