दे दी हमें आजादी, बिना खड्ग बिना ढाल...


गांधी व शास्त्री की जयंती पर बच्चों ने दिया एकता का संदेश
कोंच-उरई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर कल विभिन्न राजनैतिक दलों एवं शैक्षणिक संस्थानों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किये गये और दोनों महामानवों के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये उनके कृत कार्यों को अनुकरणीय बताया गया। शिक्षण संस्थाओं ने हल्के फुल्के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये सामाजिक एकता और समरसता के संदेश दिये। कांग्रेस ने गांधीजी और शास्त्रीजी के सिद्धांतों को आज के समय में प्रासंगिक बताया, स्कूलों में गोष्ठियां आयोजित की गईं।
कांग्रेस नगर संगठन के तत्वाधान में यहां मियांगंज स्थित हाजी मोहम्मद अहमद के प्रतिष्ठान पर जुटे कांग्रेसियों ने बापू को सत्य अहिंसा और राष्ट्रप्रेम की प्रतिमूर्ति बताते हुये कहा कि उन्होंने आजादी पाने का जो तरीका अपनाया उसे आज सारा विश्व पटल न सिर्फ समर्थन दे रहा है बल्कि गांधी दर्शन को आत्मसात् करने के लिये समूचा विश्व हाथ बढा रहा है। उन्होंने शास्त्रीजी के सादा जीवन उच्च विचार तथा जय जवान जय किसान की उपादेयता के बारे में अपने विचार रखे और दोनों युग पुरूषों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। इससे पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रभुदयाल गौतम ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर संतलाल अग्रवाल, प्रियाशरण नगाइच, अखिल वैद, प्रमोद शुक्ला, डॉ. बाबूराम शर्मा, डॉ. एलआर श्रीवास्तव, डॉ. हरिमोहन गुप्त, सभासद राघवेन्द्र तिवारी, मोहम्मद अहमद, अहमदखां, हाजी सेठ नसरूल्ला, अनिल अग्रवाल लला, ओमप्रकाश कौशिक, लल्लूराम अग्रवाल, गोपाल शुक्ला, पवन गौतम, अरविंद गुप्ता, श्रीनारायण दीक्षित, रामेश्वर दुवे, महेन्द्र सिंह बरार, नवलकिशोर जाटव, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बुद्धसिंह निरंजन, लालप्रताप सिंह, भागीरथ जाटव, राजेशचंद्र गोस्वामी, अरविंद भाटी, लालजी गुर्जर धनौरा, रज्जाक, अशोककुमार, रामकुमार दुवे, पन्नालाल राठौर, सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।
मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल में प्रबंध समिति के संरक्षक विनोद पांडे, प्रबंधक आनंद पांडे एवं प्रिंसिपल अमित पांडे की देखरेख में दो अक्टूवर के कार्यक्रम संपादित हुये। बच्चों ने गीतों और भाषणों के माध्यम से जहां अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन किया, वहीं उन्होंने गांधीजी और शास्त्रीजी के कई अनछुये पहलुओं पर बात की। बाद में बच्चों को मिष्ठान्न वितरित किया गया। एबेनेजर पब्लिक स्कूल में प्रबंधक एएक्स जोसेफ की अध्यक्षता में गांधीजी और शास्त्रीजी की जयंती मनाई गई। इस दौरान एकल गान व समूहगान प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पारितोषिक प्रदान किये गये। इस दौरान प्रिसिपल केजे ग्रेसी, मानसिंह, सरून्नम आदि मौजूद रहे, संचालन विनोद जॉन ने किया। पं. रामस्वरूप रावत मैमोरियल इंटर कॉलेज में भी दो अक्टूवर के रंगारंग कार्यक्रम प्रधानाचार्य भगवानदास विश्वकर्मा की अध्यक्षता एवं प्रबंधक विजय रावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुये जिनमें महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, चंद्रशेखर आजाद, लालबहादुर शास्त्री, लाला लाजपत राय, रानी झांसी लक्ष्मीबाई, वीरांगना झलकारीबाई आदि के प्रतिरूप बना कर जहां आजादी की लड़ाई के दृश्यों का चित्रण किया गया, वहीं बच्चों ने सामाजिक एकता और समरसता को पुष्ट करने वाली प्रस्तुतियां देकर वाहवाही लूटी। सचिन झा, ब्रजेन्द्र झा, राममोहन तिवारी, पुनीत निरंजन, अमित निरंजन, अमित तिवारी, साहबसिंह, भूपेन्द्रसिंह, प्रमेन्द्र उपाध्याय, विनीत मिश्रा, अजित खरे, प्रीतिसिंह, छाया झा, ऋचा पटेल, पूजा नामदेव, अंकिता जैन, रूबीना बानो, मोहिनी पटेल, शिवम पटेल, मोहनसिंह, सर्वेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे। सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में भी गांधी और शास्त्री जयंती मनाई गई। ध्वजारोहण के पश्चात् महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुये सत्य अहिंसा का मार्ग अपनाने पर बल दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान शिवकुमार गुर्जर ने की, इस दौरान कोऑर्डीनेटर कन्हैया नीखरा, ब्रजेन्द्रसिंह निरंजन, नीलम गुप्ता, हरीशंकर, मनोज, जय, नीरज बुधौलिया, अभिषेक चैधरी, विवेक बाबूजी, दिनेश अग्रवाल, धर्मेन्द्र बाबूजी, कदीम, गोपाल शर्मा, रिंकू गुर्जर, राजकुमार, किशोर, नीतू आदि उपस्थित रहे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment