ब्रेकिंग न्यूज़


सहारनपुर
त्योहारों के आते ही मिलावट खोर सक्रीय हो गए हैं जिससे अंधाधुन मिलावट चल रही है।ऐसे कारोबार में लिप्त लोग खाने में जहर परोस रहे हैं।साधारण घी में देशी घी की फ्लेवर मिलाकर उसे देशी घी में कन्वर्ट कर देते हैं। और खुलेआम दूध डेरी तथा दुकानो पर बेच देते है।  तथा सिंथेटिक  दूध,क्रीम घी और मावे के नमूने जांच में फ़ैल आ रहे हैं ऎसे कारोबार में लिप्त लोग विभाग के कर्मचारियों की जेबे गर्म कर देते हैं जिससे इस ओर अधिकारी फटकते नहीं।इस कारण  विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।। इन सबके बावजूद भी छापेमारी अभियान नहीं चलाया जा रहा है।

ब्रेकिंग न्यूज़
न्यूज़-1
सहारनपुर- थाना देवबन्द क्षेत्रान्तर्गत रणखंडी रोड पर पुलिस चौकी के पास शराब के नशे मे बाईक चला रहे दो बाईको की आमने सामने की टक्कर मे मोहित पुत्र जोगिन्द्र निवासी गुनारसा व रविन्द्र पुत्र नक़ली निवासी कुलसठ घायल सी.एच.सी. मे भर्ती।

न्यूज़-2
सहारनपुर- थाना बिहारीगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शेरपुर में बीती रात बदमाशो ने संजय सुनार की दूकान में लगायी सेंध। लॉकर तोड़ने में रहे विफल। किसी प्रकार का नुक्सान नहीं, पुलिस मोके पर

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment