यातायात परामर्श (Traffic Advisory) जनपद- वाराणसी

यातायात परामर्श (Traffic Advisory) जनपद- वाराणसी
कल दिनांक 18.09.2015 को मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार के जनपद वाराणसी में आगमन/भ्रमण के दृष्टिगत यातायात के सुगम संचालन हेतु उक्त दिवस पर निम्न यातायात प्रतिबंध लागू किया गया है-
1- मा0 प्रधानमंत्री जी के डीएलडब्लू सभा मे जाने हेतु चार पहिया वाहनों का पार्किग स्थल एफसीआई मोड़ से चलकर एफसीआई गेट के अन्दर बने 06 लेन में होगा। इस गोदाम में आये हुए बडे वाहनों की पार्किग की व्यवस्था की गयी है। सभी वाहन एफसीआई गोदाम मोड़ से डीएलडब्लू में प्रवेश करेगे। जनता के लोग जो अपने वाहनों को एफसीआई गोदाम के अन्दर खड़ा करेगे, वे लोग पैदल डीएलडब्लू गेट के अन्दर से होकर प्रशासनिक भवन होते हुए सभास्थल पर पहुॅचेगे।
2 - एफसीआई गेट के ठीक दाहिने तरफ खाली स्थानों पर दो पहिया वाहनों की पार्किग की व्यवस्था की गयी है। इसी प्रकार एफसीआई गेट से आगे रेल विकास निगम लिमिटेड के पास बने पार्क एवं खाली स्थानों पर दो पहिया वाहनों की भी दूसरी पार्किग स्थल भी दी गयी है। इस प्रकार एफसीआई गेट के दाहिने तथा रेल विकास निगम लिमिटेड के सामने दो पहिया वाहन मालिक अपने वाहनों को खड़ाकर डीएलडब्लू गेट रेल विकास निगम लिमिटेड, अधिकारी विश्राम गृह होते हुए सभा स्थल पर पैदल चलकर भाग लेगे। अधिकारी विश्राम गृह के सामने चार पहिया, छोटे वाहनों की पार्किग सुनिश्चित की गयी है। वे अपनी गाडियों को एफसीआई गेट के आगे रेल विकास निगम लिमिटेड के सामने होते हुए अधिकारी विश्राम गृह के सामने सड़क के किनारे अपने वाहनों को खडा कर पैदल चल कर सभा स्थल पर पहुॅचेगे।
3 - नाथूपुर रोड़ की तरफ से आने वाली समस्त छोटे वाहनों की पार्किग आवास संख्या-321-324 के सामने स्थित पार्क में पार्किग की जायेगी साथ ही नाथूपुर रोड से आने वाले सभी बडे वाहनों की पार्किग डीएलडब्लू इण्टर कालेज में होगी। वे लोग वाहन पार्क करने के पश्चात डीएलडब्लू के प्रशासनिक भवन होते हुए सभा स्थल पर पैदल चलकर पहुॅचेगे।
4 - मीडिया कर्मियों के वाहनों की पार्किग डीएलडब्लू के आवास संख्या 309 से 312 के ग्राउण्ड पर की जायेगी। वे लोग नाथूपुर रोड की तरफ से होकर उक्त पार्किग स्थल पर आकर अपने वाहन खड़ा करेगे तथा प्रशासनिक भवन होते हुए पैदल चलकर सभा स्थल पर पहुॅचेगे। नाथूपुर रोड की तरफ से आने वाले मध्यम चार पहिया वाहनों की पार्किग डीएलडब्लू के आवास संख्या-340-343 के सामने बने पार्किग में की जायेगी तथा वे लोग भी डीएलडब्लू के प्रशासनिक भवन होते हुए ही सभा स्थल पर पहुॅचेगे।
5- डीएलडब्लू के हास्पिटल के अन्दर मीडिया के ओ0वी0 वैन/वाहनों की पार्किग की व्यवस्था की गयी है। जो डीएलडब्लू मोड़ से एफसीआई होते हुए डीएलडब्लू गेट होकर रेल विकास निगम लिमिटेड, अधिकारी विश्राम गृह होकर हास्पिटल पहुॅचेगे।
6. डीएलडब्लू के सेन्ट्रल मार्केट के अन्दर प्रशासनिक अधिकारीगण/अन्य वीआईपी वाहनों की पार्किग की व्यवस्था की गयी है। वे अपने वाहन से एफसीआई गेट, प्रशासनिक भवन होते हुए उक्त स्थान पर पहुॅचेगे।
7. डीएलडब्लू के गेस्ट हाउस पर वीवीआईपी पार्किंग व्यवस्था- गेस्ट हाउस से पहले बाई तरफ।
8. एलपीजी/आरएफसी/एफसीआई/टैकर तथा शेष सभी पास धारक वाहन दिनांक 18.09.2015 को सुबह 04.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक सम्पूर्ण नगर क्षेत्र मे आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
9. मा0 प्रधानमंत्री जी के फ्लीट के आगे आगमन के समय यातायात को सम्बन्धित चैराहों/तिराहों/प्वांइटो पर रोका जायेगा।
10. सायकाल 17.00 बज से रात्रि 21.00 बजे तक डीएलडब्लू से लहरतारा तिराहा, इग्लिशिया लाइन, कैन्ट, रोडवेज, अन्धरापुल, चैकाघाट, पुलिस लाइन तिराहा, अर्दली बाजार, भोजूबीर, गिलट बाजार, तरना से एयरपोर्ट तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
11. नो-इण्ट्री प्रातः 04.00 बजे से लागू किया जायेगा।
12. जिन वाहनों को मोहनसराय होते हुए नगर क्षेत्र को पार करना है, और अन्यत्र जगह जाना ह,ैं वे सभी वाहन मोहनसराय से कछवा बाजार से कपसेठी होते हुए जन्सा, बाबतपुर होकर अपने गंतव्य स्थान को जायेगे।
13. यदि कोई मरीज एम्बुलेस से कार्यक्रम मार्ग से जाता हैं उसे कोई परेशानी होती है, तो वह नगर नियंत्रण कक्ष से टोल फ्री नम्बर 100 पर सूचना कर सकता हैं जिन्हे पुलिस सहायता से अस्पताल पहुॅचाया जायेगा

By - Sheru Khan
7860723699

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment