News

Ankit kushwaha: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारी तादाद में लोगों ने सड़क पर उतरकर पाकिस्तान के ख‍िलाफ नारेबाजी की. अवाम आजादी और बुनियादी हक की मांग कर रही थी.

बुनियादी हक दिए जाने की मांग
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग इलाके में विकास का काम न होने से नाराज थे. लोगों रोजगार और बुनियादी हक दिए जाने की मांग करते नजर आए.

विरोध-प्रदर्शन के बाद तनाव
PoK के कई इलाकों में इस तरह के प्रदर्शन हुए. मुजफ्फराबाद, गिलगित और कोटली सहित कई इलाकों में भारी विरोध-प्रदर्शन के बाद तनाव का माहौल है.

बेनकाब हुआ पाकिस्तान
एक तरफ पाकिस्तान कश्मीर में अलगावादियों को शह देता है, सीमा पार से आतंकियों की खेप भेजता है और भारत पर लोगों की भावनाओं को दबाने का आरोप लगाता है, दूसरी तरफ PoK में अवाम की आवाज को खामोश करने की साजिश रचता है. अब PoK के लोग पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं, तो वह बेनकाब हो गया है. 

पाकिस्तान की पुलिस व सेना पर जुल्म के आरोप
पाकिस्तान की बेड़ियों में जकड़े PoK की अवाम लूट-खसोट और बर्दाश्त के बाहर जुल्म के खिलाफ सड़कों पर उतर आई. गुलाम कश्मीर के बाशिंदे पाकिस्तानी पुलिस और सेना पर अपनी मां-बहनों को उठाकर कैंपों में ले जाने का सनसनीखेज आरोप लगा रहे हैं. इन कैंपों में ऐसे-ऐसे जुल्म किए जाते हैं, जिन्हें बता पाना मुश्किल है. वीडियो में लोग कहते हुए पाए गए हैं कि उनके मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन हुआ है और उनके साथ ज्यादती की गई है.

'पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है PoK'
पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों का कहना है कि कश्मीर किसी भी कानून की नजर से पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है. यह पाकिस्तान के कश्मीर की असल तस्वीर है. यह पाकिस्तान के खोखले दावे का सबूत है. सामने आया वीडियो कश्मीरियों को बरगलाने वाले पाकिस्तान को बेनकाब करता है. दुनिया में भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले पाकिस्तान के दोहरे चरित्र को दिखाता है.

ऐसे हैं PoK के हालात...
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में युवाओं के पास न तो नौकरी है, न ही आगे बढ़ने का दूसरा रास्ता. भविष्य अंधकारमय दिखता है. पाकिस्तानी उन्हें भारत के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहते हैं. जो जिहाद में शामिल नहीं होते, उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI उठा ले जाती है, फिर उनका कभी पता नहीं चलता. पाकिस्तानी इन्हें गुलाम बनाकर रखना चाहते हैं.

विकास की तो बात ही छोड़िए, लोगों के पास बुनियादी अधिकार भी नहीं हैं. भारत में पाकिस्तान के हमदर्द माने जाने वाले अलगावादी हुर्रियत को भी देखना चाहिए कि जिसे वे अपना दोस्त मानते हैं, उसका असली चेहरा कैसा है.

Reporter ankit kushwaha

कर्नाटक...एक जानी-मानी गायक के साथ बलात्कार करने के आरोपी कर्नाटक के शक्तिशाली धार्मिक गुरु राघवेश्वर भारती ने अपना मेडिकल टेस्ट कराने से इनकार कर दिया है. बुधवार को विक्टोरिया अस्पताल में उनका चिकित्सा परीक्षण किया जाना था.
 
दरअसल, राघवेश्वर भारती ने चिकित्सा परीक्षण से छूट के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिलने की स्थिति में टेस्ट करना पडेगा. इस संबंध में भारती की तरफ से विश्वेश्वतीर्था ने सीआईडी और पुलिस को संदेश देते हुए कहा कि गुरु के लिए पोटेंसी टेस्ट की कोई आवश्यकता नहीं हैं. इस समय वह एक विशेष पूजा के काम में व्यस्त हैं.
 
भारती के सेक्रेटरी मोहन भास्कर हेगड़े ने बताया कि हमारी तरफ से चिकित्सा परीक्षण रद्द करने के लिए सीआईडी ​​और पुलिस से अनुरोध किया गया था. क्योंकि यह "अनावश्यक" है. सीआईडी के कहे अनुसार गुरुजी पहले ही सभी चिकित्सा परीक्षण करा चुके हैं. अब उनके पोटेंसी टेस्ट की ज़रूरत नहीं है.

हालांकि, सीआईडी ​​और पुलिस इस संबंध में अगले आदेशों का इंतजार कर रही है. हालात बेकाबू हो जाने पर पुलिस बलात्कार के आरोपी इस धार्मिक गुरु को गिरफ्तार कर जबरन उसका पोटेंसी टेस्ट कराने के लिए मजबूर हो सकती है. सीआईडी ​इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए बुधवार को पूरा दिन इंतजार करेगी. उसके बाद अगली रणनीति पर काम होगा.
Reporter ankit kushwaha

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment