त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2015 के अन्तर्गत नामाकंन के दूसरे

Krishna Pandit: वाराणसी/दिनांकः29 सितम्बर ,2015 (सू0वि0)
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2015 के अन्तर्गत नामाकंन के दूसरे
दिन मंगलवार को सेवापुरी एवं बड़ागॉव विकास खण्ड मुख्यालय पर क्रमशः 281
एवं 297 क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) सहित कुल 578 प्रत्यासियों ने
नामाकंन पत्र दाखिल किया। जबकि जिला पंचायत सदस्य के रूप में सेवापुरी के
लिये 41 तथा बड़ागॉव के लिये 60 सहित 101 लोगो ने अपना नामाकंन पत्र अपर
जिलाधिकारी प्रशासन के न्यायालय कक्ष में दाखिल किया।
वाराणसी/दिनांकः29 सितम्बर ,2015 (सू0वि0)
गणेश प्रतिमा विर्सजन प्रकरण की मजिस्ट्रीरियल जॉच कर रहे अपर
जिलाधिकारी, गाजीपुर मुरलीधर मिश्र ने बताया कि 30 सितम्बर, 4 एवं 5 तथा
14. 15 व 16 अक्टूबर को प्रकरण के सिलसिलें में वाराणसी रहेगें। उक्त
घटना के संबंध में जिस किसी भी व्यक्ति को अपना अभिलेखीय अथवा मौखिक
साक्ष्य प्रस्तुत करना हो, वह पुराने सर्किट हाउस के कक्ष सं0- 4 में
स्थित उनके कैम्प कार्यालय में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर
सकता है। उन्होने बताया कि 30 सितम्बर को दशाश्वमेघ थाना के थाना प्रभारी
अन्जय कुमार सहित उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार राय व प्रवीण कुमार राय तथा
चौक थाना के थाना प्रभारी अजीत कुमार मिश्रा सहित उपनिरीक्षक वंशनारायण
को अपना बयान दर्ज कराने हेतु प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस के कैम्प
कार्यालय में तलब किया गया है।
Krishna Pandit: वाराणसी :- बीएचयू महिला महाविद्यालय चौराहे पर बिरला छात्रावास में रहने वाले एक छात्र की कुछ छात्रों ने जमकर पिटाई कर दी ! गंभीर रुप से घायल छात्र को बीएचयू ट्रामां सेन्टर में दाखिल कराया गया है ! साथी की पिटाई से आक्रोशित बिरला छात्रावास के सैकडों छात्रों ने महिला महाविद्यालय चौराहे पर लाठी,डंडाऔर हाकी से लैस होकर मोर्चाबंदी की है ! उग्र छात्र छात्र हमलावर छात्रों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सडक जामकर धरने पर बैठ गये है ! धरना स्थल पर बीएचयू प्राक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों के अलावा कई थानों की पुलिस एहतियात के तौर पर तैनात कर दी गई है !
Krishna Pandit: जिस छात्र की पिटाई हुई है उसका नाम अनंत नारायण मिश्रा है।और बीएचयू ट्रामा सेंटर एडमिट है।
कमिश्नर नितिन रमेश गोंकर्ण दीनदयाल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुँचे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment