उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पताल के वार्डब्वॅायो ने माँग की है कि उन्हें दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से M.B.B.S.

उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पताल के वार्डब्वॅायो ने माँग की है कि उन्हें दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से M.B.B.S. करवा कर डॉक्टरों के पदों पर समायोजित किया जाए |

इसी आधार पर होमगार्डों ने भी इंस्पेक्टर एवम् इंस्पेक्टर ने पुलिस कप्तान बनाने की माँग की है |

शिक्षामित्रो का हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ ये कहते हुए धरना देना की उन्हें अनुभव के आधार पर अध्यापक बना दिया जाये को देखते हुए वार्डब्वॅाय ने भी अपनी मांग रखी है इतने बरसो के अनुभव के आधार पर उन्हें भी डॉक्टर बना दिया जाये

मुख्यमंत्री कार्यालय के चपरासी धरने पर बैठ गए है की जितनी मुख्यमंत्री जी की उम्र है उस से ज्यादा उनका अनुभव है इसलिये उनको मुख्यमंत्री तथा कैबिनेट मंत्री बनाया जाये ।

जज के पेशकार एवं डीएम के अर्दली ने भी इसी प्रकार के समायोजन की मांग आरम्भ कर दी है।

सरकार शायद UPSC के IAS एग्जाम से उनको उन्मुक्ति के नियम ढूंढने में व्यस्त है।
अतिशीघ्र ही घोषणा होने की घनघोर उम्मीद।

By - Farman Ansari

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment