नवीन उद्यान रोपित कृषक करें आवेदन प्रस्तुत
जालौन-उरई
जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह ने विज्ञप्ति के माध्यम् से अवगत कराया है कि औद्यानिक विकास योजना के अंतर्गत वर्ष 2015-16 में 165 हैक्टेयर क्षेत्र में उद्यान रोपित कराया जाना है। इसके अंतर्गत नवीन उद्यान रोपण के सफल कार्यान्वियन हेतु नवीन रोपित उद्यानों में पौधों की जीवितता सुनिश्चित किये जाने पर 3 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर/प्रतिमाह की दर से लाभार्थियों को उनके खाते में हस्तान्तरित किया जाना है। उन्होंन कृषकों से अपील की है कि जिन लोगों ने नवीन उद्यान रोपित किये हैं। वह कृषक अपना आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करें।
By - Ramakant Soni
0 comments:
Post a Comment