पड़ाव स्थित एम्बीसन डिप्लोमा एजुकेशन के छात्र/छात्राओ को पड़ाव से पाण्डेयपुर कुछ लड़को छोड़ने आ रही संस्थान को मिनी बस पुलिस लाइन के टी.पी.लाइन पहुची की उसी समय दो मोटर साईकिल से चार लड़के बस को रोककर पुलिस लाइन निवासी एक लड़के को उतार कर पिटाई करने लगे ऐसा होते देख बस से सभी लड़के उतर कर उन लड़को का प्रतिरोध करने लगे लड़को से घिरा देखकर मोटरसाइकिल सवार भागने लगे।भागते समय एक मोटरसाइकिल यू.पी.65बी जे 2086 छुट गया जिसको बस में सवार छात्रो ने तोड़ डाला।सूचना पाकर कैंट स्पेक्टर रतन सिंह यादव पहुच कर छात्रो को हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कहा और छात्रो द्वारा तोड़ी गयी मोटरसाइकिल को थाने भेजवाये।
By- Sheru Khan ( E & E NEWS )
7860723699
0 comments:
Post a Comment