आज बढ़ावा मंगल के उपलक्ष में कानपुर में जगह जगह हुआ भंडारे का आयोजन।।।
इन दृश्यों को देख कर लगा की कितने ही भूखे हमारे भाई बहन इस तरह के आयोजनों का बेसब्री से इंतज़ार करते है । कितने शर्म की बात है की आज विकसित भारत के स्वप्न के साथ हम आगे तो बढ़ रहे हैं पर अपने इन भाइयों के लिए हम क्या कर पा रहे हैं???? हमारी सरकार को और अन्य सामाजिक संघठनों को इस दिशा मे कुछ पुख्ता कदम उठाने की जरूरत है।।।।
आदित्य कुमार
0 comments:
Post a Comment