कानपुर: मोतीझील पुस्तक मेला

कानपुर:  मोतीझील पुस्तक मेला

कानपुर के मोतीझील ग्राऊण्ड में चल रहे पुस्तक मेले का आज पाँचवाँ दिन।।
"पाठकों और लेखकों की संख्या में आई भारी गिरावट"
जहां एक ओर इसमें नए प्रकाशकों  जिनमें 'सम्यक प्रकाशन', 'सामयिक प्रकाशन' और 'अमन प्रकाशन कानपुर' प्रमुख हैं, ने शिरकत करी तो वहीं कुछ पुराने प्रकाशक जो पिछले वर्ष तक इस पुस्तक मेले का हिस्सा रहे, नदारद दिखे।। जिनमें 'दुर्गा पुस्तक भंडार', व डायमंड पब्लिकेशन ' प्रमुख हैं।।
इसे पाठकों की संख्या में आई भारी गिरावट का नतीजा माना जाये या फिर पुस्तकों की बढ़ती हुई कीमतों का यह कहना थोड़ा कठिन होगा । मगर इस बार कानपुर की गर्मी में भी ठन्डे पड़े स्टालों से जहां एक ओर प्रकाशक थोड़े निराश रहे तो वहीं अपने पसन्दीदा प्रकाशक व लेखक की पुस्तक न मिल पाने से कुछ पाठक भी निराश हुए।।।
हालांकि प्रकाशकों को उम्मीद है की वीकेंड तक पाठकों की संख्या बढ़ेगी।।।।

अनुराग बाजपेई।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment