पंचायती चुनाव में जिले की शान्ति व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने जिले में भारी फेर बदल किया है

पंचायती चुनाव में जिले की शान्ति व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने जिले में भारी फेर बदल किया है

जिसमे कई चर्चित पुलिस कर्मियो को लाइन का रास्ता दिखाकर , खाली पड़ी चौकियों में भी नयी तैनाती की गयी गयी है

1_ प्रभारी निरीक्षक  सत्यदेव सिंह

माधोगढ़ से थाना जालौन

2~ वी.पी. चतुर्वेदी

पुलिस लाइन से प्रभारी माधोगढ़

3~ रजनीश बाबू

थाना  रेन्ढ्रर से सिरसा

4~ राजा भैया

पुलिस लाइन  से एस ओ रामपुरा

5~ शिवसागर  दीक्षित
 
सिरसकलार से लाइन हाजिर

6~ अवधेश कुमार सिंह

प्रभारी जालौन से अपराध शाखा पुलिस कार्यालय

7~ हेमंत कुमार

एसओ रामपुरा से लाइन हाजिर

8~ उप निरीक्षक राजेश यादव

लाइन से चौकी प्रभारी नियामतपुर

9~ महाराज सिंह तोमर

लाइन से थाना जालौन

10~ लालबहादुर

लाइन से हाइवे चौकी प्रभारी

11~ अनुराग शर्मा

स्वाट प्रभारी से लाइन हाजिर

12 ~ सर्वजीत पाण्डेय

कोतवाली कोंच से डकोर

13~ जयवीर सिंह

कोतवाली कालपी से कोंच

14~ मोतीलाल दुबे

लाइन से कोतवाली कालपी

15~ राजेन्द्र प्रसाद

लाइन से कोतवाली कोंच

16~ ऋषभ सिंह
 
लाइन से प्रभारी चौकी बस स्टैंड

17~ सत्तार वेग

लाइन से चौकी प्रभारी बल्लभनगर

18~ रमेश यादव

लाइन से चौकी प्रभारी फैक्ट्री एरिया

19~ अनुराग चौधरी

थाना डकोर से प्रभारी स्वाट टीम

20~ जय प्रकाश

थाना सिरसा से गोहन

रिपोर्ट ~~ आशीष श्रीवास्तव

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment