ढाई सैकड़ा लोगों पर मुकदमा दर्ज

ढाई सैकड़ा लोगों पर मुकदमा दर्ज

कोंच-उरई। विवादित पोस्ट डालने के बाद शनिवार को भड़के बबाल के
बाद रविवार को फिलहाल शांति है और कस्बे की
दिनचर्या आम ढर्रे पर है लेकिन एहतियात के तौर पर
अभी भी कोटरा व कैलिया थानों
की फोर्स यहां कैम्प किये है। इसके अलावा एक
प्लाटून पीएसी भी बुलाई गई
है। इधर, कल उपद्रवियों ने जिन दुकानों में लूटपाट और तोडफोड़
की थी उन दुकानदारों की
तहरीर पर ढ़ाई सैकड़ा अज्ञात लोगों के खिलाफ
डकैती की धाराओं में मुकदमा कायम किया
गया है। मामले के मुख्य आरोपी को भी
आज जेल भेज दिया गया है।
शनिवार को एक विवादित धार्मिक पोस्ट व्हाट्सअप पर डाले के बाद
कोंच में भारी उपद्रव हुआ था और समुदाय विशेष के
सैकड़ों लोगों ने बजरिया इलाके में दुकानों पर लूटपाट और तोडफोड़
की घटनाओं को अंजाम दिया था। घटना के बाद उत्पन्न
तनाव के मद्देनजर प्रशासन और जनता के बीच के
तमाम संभ्रांत नागरिकों के प्रयासों से मामला ठंडा किया गया था। परंतु
कतिपय अराजक तत्वों ने माहौल विषाक्त करने में कोई कोर कसर
नहीं छोड़ी। इधर शांति के प्रयास चलते
रहे लेकिन दूसरी तरफ उन अराजक तत्वों ने बजरिया
इलाके में जिस तरह से नंग नाच किया, दुकानें लूट लीं
और तोडफोड़ की उसकी गूंज हालांकि दूर
तक गई थी और दूसरे समुदाय के भी लोग
आवेश में घरों से निकलने लगे थे तब प्रशासन ने
सख्ती दिखा कर भीड़ को तितर वितर कर
स्थिति को कंट्रोल किया था। रविवार को यद्यपि कस्बा शांत है और
आम जिंदगी ढर्रे पर आ गई है, बाजार
भी आम दिनों की तरह खुले हैं लेकिन
प्रशासन कल की घटना के बाद पूरी तरह
से गंभीर है और कानून व्यवस्था के दृष्ट्गित
चैकसी बढा दी गई है। प्रशासन
की गाडियां कस्बे में लगातार पेट्रोलिंग पर हैं, कोटरा
एसओ सत्येन्द्रसिंह, कैलिया एसओ प्रमोदकुमार
नदीगांव एसओ लालबहादुर यादव अपनी
अपनी थाना पुलिस के साथ कोंच में कैम्प किये हैं, एक
प्लाटून झांसी 33वीं वाहिनी
पीएसी को भी बुला लिया गया
है जो फिलहाल मुस्तैदी से ड्यूटी को
अंजाम देने में लगे हैं।
इधर, जिन दुकानों में लूटपाट और तोडफोड़ की घटनायें
की गई थीं उनके तकरीबन
आधा दर्जन संचालकों ने पुलिस में एफआईआर के लिये
तहरीर दे दी है जिनके आधार पर पुलिस
ने वादी राहुल अग्रवाल पुत्र सतीश
अग्रवाल को मुख्य वादी बना कर सभी
दरख्वास्तें उसी में समाहित करते हुये ढ़ाई सौ अज्ञात
लोगों के खिलाफ दिन दहाड़े डकैती डालने
की धारा 395 आईपीसी में
मुकदमा कायम कर लिया है। कोतवाली के
प्रभारी निरीक्षक रूद्रकुमार सिंह ने
बताया है कि उनके पास उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को
चिन्हित करने का काम जल्दी ही निपटा
लिया जायेगा और जिनकी भी संलिप्तता
इसमें अजागर होगी उन्हें शीघ्र
ही जेल भेजा जायेगा। फिलहाल, इस मामले
की तफ्तीश एसएसआई हरेन्द्रसिंह को
दी गई है। कोंच को तीन सेक्टरों में बांटा
गया है जिसमें दिन और रात में अलग अलग तीन
तीन थाना प्रभारियों की ड्यूटियां फिक्स
की गई हैं। इसके अलावा दो सीओज
लगाये गये हैं जो दिन और रात में अलग अलग ड्यूटी
को अंजाम देंगे। एएसपी शकील अहमद
इस पूरे प्रकरण का प्रभार संभाल रहे हैं।

By - Paras Mani ( E & E NEWS )

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment