दूर तलक जा सकती है जांच की आंच

दूर तलक जा सकती है जांच की आंच
कोंच-उरई। शनिवार को जिस पोस्ट को लेकर कोंच में बड़ा बबाल हुआ
उसकी जांच की आंच दूर तलक जा
सकती है। हालांकि पुलिस अपनी जांच को
लेकर खासी गोपनीयता बरत
रही है और देखने दिखाने में उसने मामले के मेन
एक्यूज को जेल भेज दिया है लेकिन शारारत कहां से शुरू हुई इस
विंदु पर पुलिस खास ध्यान दे रही होगी।
दरअसल, इस पूरे मामले में जेल भेजा गया सख्श तो
दोषी है ही, असल दोष उन लोगों का है
जिन्होंने इस मामले को हवा दी है। मुख्य
आरोपी के मोबाइल पर किसके व्हाट्सअप नंबर से यह
पोस्ट भेजी गई और उसने जिस नंबर पर इसे फॉरवर्ड
किया उसके प्रिंटआउट कैसे निकल कर समुदाय बिशेष
की भीड़ इकट्ठा की गई।
ऐसे तमाम विंदु हैं जिन पर पुलिस आगे बढ रही
होगी। जब तक इस मामले की तह में
जाकर सभी दोषियों के खिलाफ कठोर
कार्यवाही नहीं होगी तब
तक इस तरह की घटनायें होती
रहेंगी।

अफवाहों पर कान न दें, प्रशासन का सहयोग करें

कोंच-उरई। कल की घटना के बाद आसपास के इलाकों
के अलावा जिले में भी कई तरह की
अफवाहों का बाजार गर्म है जबकि कल की घटना के
बाद अब कस्बा बिल्कुल शांत है और दैनंदिन जीवन
आम दिनों की तरह पटरी पर है।
प्रशासन में बैठे अधिकारियों एसडीएम संजयकुमार
सिंह, सीओ मनोजकुमार गुप्ता एवं कोतवाल रूद्रकुमार
सिंह ने जनता के लोगों से अपील की है कि
अफवाहों पर बिल्कुल कान न दें क्योंकि इनसे भ्रम की
स्थिति बनती है। उन्होंने कहा है कि नगर में
पूरी तरह से शांति कायम है, और इस शांति को बहाल
रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने यह भी
कहा कि अफवाहें फैलाने बालों से भी प्रशासन कड़ाई से
निपटेगा।

By - Paras Mani ( E & E NEWS )

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment