पुलिस द्वारा लिखी गई डकैती की एफआईआर के बाद खलबली, खाल बचाने की जुगत में उपद्रवी

कोंच जालौन उत्तर प्रदेश

ठीक श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कोंच का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने, दुकानों में लूटपाट और तोडफ़ोड़ करने बाले तकरीबन ढाई सैकड़ा उपद्रवियों के खिलाफ दिन दहाड़े डकैती डालने की धाराओं में कोतवाली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किये जाने के बाद उपद्रवियों में खलबली मची हुई है और उनकी रातों की नींद और दिन का चैन उड़े हुये हैं। अब वे अपनी खाल बचाने की जुगत में लगे हैं।
5 सितंबर को कोंच में हुये बबाल के बाद अब कस्बे में शांति है, लेकिन एहतियात के तौर पर बिभिन्न थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही एक प्लाटून पीएसी की भी कोंच में कैम्प किये हैं।दिन और रात की उनकी ड्यूटियां फिक्स की गई हैं।
इधर, उस दिन बबालियों द्वारा बजरिया इलाके में दुकानों में जो लूटपाट और तोडफ़ोड़ की गई थी, उसमें आधा दर्जन दुकानदारों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों के आधार पर लगभग ढाई सौ लोगों के खिलाफ डकैती की एफआईआर दर्ज करने के बाद अब पुलिस उन लोगों को चिन्हित करने में तेजी से आगे बढ रही है।पुलिस सूत्रों की अगर मानें तो चिन्हीकरण की कार्यवाही पूरी होने के बाद धरपकड़ अभियान शुरू किया जा सकता है।इस स्थिति में अब बबालियों को अपनी खाल बचाना मुश्किल दिख रहा है, जिसके चलते उनमें खलबली मची हुई है और वे किसी भी तरह अपनी गर्दन बचाने की जुगत में लग गए हैं।पुलिस और प्रशासन का दो टूक कहना है कि कानून और व्यवस्था की स्थिति से खिलवाड़ करने बालों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जा सकती है, जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित है।

पारसमणि अग्रवाल
7524820277

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment