एसआरपी ग्राउंड में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया एसडीएम व सीओ ने

कोंच-जालौन यू0पी0

कस्बे के एसआरपी ग्राउंड में
बीती शाम भारतीय हस्त शिल्प
प्रदर्शनी का विधिवत् शुभारंभ हो गया है, इसके साथ
ही प्रदर्शनी मेला प्रारंभ हो गया और और
लोगों की आवाजाही बढ गई। उद्घाटन
एसडीएम, सीओ व पालिका चेयरपर्सन ने
संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस मौके पर
एसडीएम ने कहा कि हस्तशिल्प दरअसल हमारे
कारीगरों के हाथों की सुघड़ता और कलात्मकता
को उजागर करने के साथ साथ स्वदेशी के प्रयोग को बढावा
देने में भी काफी मददगार हो सकता है।
सीओ मनोजकुमार गुप्ता ने इस अवसर पर आयोजकों को
मेले की सफलता के लिये बधाई देते हुये कहा कि
हस्तशिल्प से कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन मिलता है और
इसका लाभ निचले तबके के उन लोगों को मिलता है जिनके पास बड़े
कारोबार के लिये पर्याप्त पूंजी नहीं
होती है। बिशिष्ट अतिथि पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि
विज्ञान विशारद सीरौठिया ने कहा कि इस तरह
की प्रदर्शनी और मेलों से उन
कारीगरों की कला को बल मिलता है जिन्हें
अपना हुनर दिखाने के लिये अपेक्षित मंच नहीं मिल पाता
है। प्रदर्शनी संचालक राज पांडे ने आभार जताया,
आशीष शुक्ला, हरीश, राजेश तिवारी
ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान ओमशंकर अग्रवाल,
काजी फहीम, सभासद संजय सोनी,
महावीर यादव, राघवेन्द्र तिवारी, अजय गुप्ता,
बादामसिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
पारसमणि अग्रवाल

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment