न्यायालय के आदेश पर लूट व मारपीट का मुकदमा दर्ज़
न्यायालय के आदेश पर लूट व मारपीट का मुकदमा दर्ज़
कालपी/जालौन
न्यायालय के आदेश पर लेखपाल से सरकारी चेक छीनने के मामले में ढाई माह बाद पुलिस दो युवकों के विरुद्ध लूट व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया।
आज दर्ज किए गए मुकदमे के मुताबिक पीड़ित लेखपाल उमाशंकर पुत्र रघुवीर ने 27 जून को चेक बांटने जा रहे थे, तभी जोल्हूपुर मोड़ के पास दिनेश कुमार एवं राजेंद्र कुमार निवासीगण सिमरा ने घेर लिया और गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट करते हुए राहत राशि की चेकें छीन लीं। घटना की तहरीर लेखपाल द्वारा कोतवाली में की गयी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़ित लेखपाल ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तब कहीं जाकर न्यायालय के आदेश पर लूट व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया।
By - Ramakant Soni ( E & E NEWS )
0 comments:
Post a Comment