18710 आवेदक देंगे लेखपाल भर्ती परीक्षा

18710 आवेदक देंगे लेखपाल भर्ती परीक्षा

उरई/ जालौन13 सितंबर को होने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा में 18710 आवेदक परीक्षा देंगे । इनके लिये उरई में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
जिलाधिकारी रामगणेश ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज आयोजित बैठक में अधिकारियों से कहा कि परीक्षा में किसी तरह की कोताही बरतें। परीक्षा दो पालियों में होनी है। प्रथम पाली 10.30 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली में 3 से 4.30 बजे तक परीक्षा होगी लेकिन आवेदकों को प्रथम पाली में सुबह 8 बजे और द्वितीय पाली में अपराह्न 1 बजे उपस्थित होना है। इसके लिए 14 केंद्र व्यवस्थापक, उप केंद्र व्यवस्थापक 2 जोनल मजिस्ट्रेट 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 720 कक्ष निरीक्षक लगाए गए हैं। 11 सितंबर को सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक, केंद्र व्यवस्थापक, उप केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र प्रबंधक, कक्ष निरीक्षकों व सहायक स्टाफ को सुबह 10 बजे अंतिम प्रशिक्षण व परिचय पत्र हेतु बुलाया गया है। यातायात व्यवस्था हेतु रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर दूरी एवं किराया दर्शाते फ्लैक्सी बोर्ड लगाए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डों पर हेल्प डेस्क बनाए जा रहे हैं। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी आनंद कुमार, व एस डी एम ए बी सिंह सहित सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

By - Ramakant Soni ( E & E NEWS )

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment