"कानपूर के बिजली विभाग की खुली पोल"


कानपुर के केशवपुरम के सेक्टर-1से कल्याणपुर तक रोड पर अँधेरा छाया हुआ है|
जबकि रोड पर स्ट्रीट लाइट लगी होने के बावजूद अँधेरा
छाया है| पूरी रोड पर केवल
एक ही खम्भे की लाइट जल रही है,बाकी की लाइट बंद पड़ी है| जबकि यह क्षेत्र पनकी
पावर हाउस से कुछ ही दूरी पर है ,जब पनकी पवार हाउस का ये हाल है ,तो पूरी कानपूर सिटी का क्या हाल होगा ? आप अंदाज़ा लगा सकते है|
आखिर अंदाज़ा तक !स्ट्रीट लाइट होने के बावजूद  किस तरह से
लोग अँधेरे में गाड़ी चलाने को मजबूर है|
आदित्य कुमार News E&E
टीम कानपुर

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment