सोशल मीडिया पर आये आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट के बाद कोंच में बबाल
0 अनहोनी की आशंका के चलते बाजार हुआ बंद, लोग जन्माष्टमी की सौदा सुलफ लेने को भी तरसे
0 कतिपय अराजक तत्वों द्वारा उक्त पोस्ट के प्रिंट आउट निकलवा कर बांटने के बाद भड़के लोग
0 प्रशासन के आरोपी पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के आश्वासन के बाद भी भीड़ ने की तोडफोड़ व लूटपाट
कोंच-उरई। शनिवार को उस वक्त कोंच सुलग उठा जब सोशल मीडिया पर आये एक आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट के बाद एक समुदाय बिशेष के सैकड़ों लोग सड़कों पर निकल आये और माहौल को दूषित करने का प्रयास किया। उग्र भीड़ ने कोतवाली को घेर लिया और पुलिस पर पथराव किया जिसमें एसएसआई की बोलेरो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जिस नंबर से उक्त पोस्ट डाली गई थी उसे फिलहाल पुलिस ने हिरासत में लेकर उसके खिलाफ सम्यक धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। उग्र भीड़ के द्वारा दुकानों में जहां तोडफोड़ और लूटपाट की गई। तोडफोड़ में जिनका नुकसान हुआ है, प्रशासन उनकी ओर से भी उपद्रवियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने जा रही है। जिले के सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गये थे और जनता के लोगों से संयम बरतने की अपील की है। इधर, जिले से कोंच आ रहे एडीएम व एएसपी को उन दुकानदारों ने घेर लिया जिनकी दुकानों में तोडफोड़ व लूटपाट हुई। किसी अनहोनी की आशंका में देखते ही देखते अधिकांश बाजार बंद हो गया, आज जन्माष्टमी के पर्व पर लोग सौदा सुलफ लेने को भी तरस गये। बाजार में साप्ताहिक बंदी जैसा सन्नाटा पसरा रहा। बबाल की प्रतिक्रिया में दुसरे समुदाय के कतिपय युवक बाईकों पर सड़कों पर निकल आये थे लेकिन तब तक उपद्रवी घरों को जा चुके थे, इस तरह टकराव टल गया वरना माहौल और भी बिषाक्त होते देर नहीं लगती।
आज जन्माष्टमी के पर्व पर अराजक तत्वों ने कस्बे का माहौल बिगाडने में कोई कोर कसर नहीं उठा रखी, लेकिन दोनों समुदायों और प्रशासन की सूझबूझ से कोई भी बड़ा बबाल होने से बच गया। दरअसल, व्हाट्सअप नंबर 7897392520 से दूसरे नंबर 9935397426 पर एक समुदाय बिशेष की धार्मिक भावनाओं को भड़काने बाला पोस्ट डाला गया था। यहां तक तो गनीमत थी लेकिन माहौल उस वक्त गर्मा गया जब इस पोस्ट का प्रिंट निकलवा कर उक्त समुदाय में बांट कर लोगों को भड़काया गया जिसके चलते थोड़ी ही देर में सैकड़ों की संख्या में लोग कोतवाली के बाहर जुट गये और उग्र प्रदर्शन करने लगे। मामला गर्माता देख पुलिस ने एहतियातन उक्त नंबर को आनन फानन ट्रेस कर लिया और एसएसआई हरेन्द्र सिंह तुरंत वहां पहुंच गये। उन्होंने तथा कथित आरोपी रामराजा को हिरासत में लेकर अपनी निजी गाड़ी से कोतवाली ला रहे थे तभी उपद्रवियों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया जिससे उनकी बोलेरो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। कोंच में इस बबाल की आग जंगल की आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते अधिकांश बाजार बंद हो गया। एसडीएम संजयकुमार सिंह, सीओ मनोज कुमार गुप्ता, कोतवाल रूद्रकुमार सिंह आदि भीड़ को समझाते रहे लेकिन जब भीड़ मानने को राजी नहीं हुई तो बॉडी प्रोटेक्टर से लैस फोर्स ने जमीन पर लाठियां पटक कर खदेड़ा। इधर, समाज के दोनों समुदायों के सम्भ्रांत नागरिक सरनाम सिंह यादव, शाह आसिफअली, अब्दुल समद खां लम्बरदार, पूर्व सपा अध्यक्ष रहम इलाही कुरैशी, कांग्रेस अध्यक्ष अखिल वैद, सपा अध्यक्ष गुफरान अहमद, रहीस अंसारी, मल्लूशाह, बशीर काजी, सुनीलकांत तिवारी, सुनील शर्मा, भाजपा अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रियाशरण नगाइच, बारसंघ अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री, शैलेष सोनी, अजय रावत समेत तमाम लोग भी कोतवाली पहुंच गये और उन्होंने जैसे तैसे लोगों को समझा बुझा कर शांत किया। भीड़ वहां से चली गई लेकिन उपद्रवियों की भीड़ का रूख बजरिया की ओर हो गया और गंदी गंदी गालियां वकते हुये उन्होंने दूसरे समुदाय की दुकानों में जमकर तोडफोड़ तथा लूटपाट की। इसी बीच एडीएम आनंदकुमार व एएसपी शकील अहमद कोंच पहुंच रहे थे तो दुकानदारों ने उन्हें घेर लिया। उनके इस आश्वासन कि दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी, दुकानदार शांत हुये। बिगड़े माहौल को देख डीएम रामगणेश व एसपी एन कोलांची भी कोंच आ गये थे। इसके अलावा जालौन, एट, कैलिया, कोटरा आदि थानों के साथ लाइन से भी फोर्स बुलवा लिया गया था। जिले के आला अधिकारियों ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 153 ए, 295 ए तथा 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। एसपी कोलांची ने कहा है कि विवेचना में जो भी निकल कर सामने आयेगा और जो भी मामले में शामिल लोग होंगे उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
By - Paras Mani ( E & E NEWS )
0 comments:
Post a Comment