सामाजिक समरसता बिगाडने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा-डीएम

सामाजिक समरसता बिगाडने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा-डीएम

कोंच-उरई। कस्बे का माहौल खराब होने को लेकर डीएम और एसपी खासे आहत हैं लेकिन स्थित बिगडने से बच गई इसके लिये उन्होंने कोंच के लोगों को धन्यवाद और साधुवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने दो टूक कहा कि सामाजिक समरसता बिगाडने बालों से प्रशासन बहुत ही सख्ती से निपटेगा। उन्होंने कहा कि जिले में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने के लिये जो भी सख्त से सख्त कदम उठाने पड़ें, उठाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के ऊपर टिप्पड़ी करना सामाजिक अपराध के साथ साथ कानूनन बड़ा अपराध है। जिन्होंने आज अराजकता फैलाने का प्रयास किया है उनके विरूद्ध सम्यक धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई जायेगी और आवश्यकतानुसार एनएसए भी लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिनका नुकसान हुआ है उनको क्षतिपूर्ति दिलाने का प्रयास किया जायेगा। एसपी एन कोलांची ने भी कहा कि पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है और इसमें जिन लोगों की भी संलिप्तता उजागर होगी उनके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जा रही है। एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि पोस्ट डालने बालों के विरूद्ध तो कार्यवाही हो ही रही है, पोस्ट कहां से चली और इसे भड़काने में किन लोगों की भूमिका है, यह भी जांच का बिषय है और किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।

By - Paras Mani ( E & E NEWS )

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment