भक्ति के रंग गजानन की मूर्ति विसर्जन

बाराबंकी : नगर की सड़कों पर शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ गजानन की मूर्ति विसर्जन के जुलूस में हजारों की संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ा। बच्चे हों या वयस्क, स्त्री हो या पुरुष सभी अमीर गुलाल खेलते हुए नगर के विभिन्न मार्गों पर गणपति बप्पा मोरया की धुन पर थिरकते ही नजर आए। प्रशासनिक सख्ती के चलते निर्धारित समय से पूर्व प्रारंभ हुआ मूर्ति विसर्जन जुलूस पचघरा से चलकर जैसे ही ब्राह्मणी टोला तक पहुंचा श्रद्धालुओं की भारी तादाद सड़कों पर उमड़ पड़ी। यह जुलूस मुंशीगंज, पटेल चौराहा, बेलहरा चौराहा होते हुए सट्टी बाजार पहुंचा। इसी मार्ग पर स्थित जोशी टोला मुहल्ले के निकट हांडी फोडने का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। जिसके उपरांत यह जुलूस तहसील परिसर होते हुए महादेव तालाब पहुंचा। जहां नगर की सभी गणेश प्रतिमाओं का नम आंखों से विसर्जन किया गया। इस दौरान सुशील कुमार निगम, विशाल रस्तोगी, सतीश कुमार सोनी, पंकज गुप्ता, रिषभ जैन, गिरींद्र नाथ मिश्र, वीरेंद्र कुमार निगम, दुर्गेश गुप्ता सहित सभी आयोजक उपस्थित रहे। बकरीद और जुमां होन के चलते विसर्जन जुलूस के साथ प्रभारी निर क्षक डीसी मिश्रा एवं काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

इनसेट-प्रशासनिक शिथिलता से श्रद्धालुओं में मायूसी

फतेहपुर : शुक्रवार को निकले विसर्जन जुलूस में प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों को लेकर लोगों में मायूसी साफ दिखी। नगर पंचायत द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर लगाई गई बल्लियां जनसैलाब के दबाव में भरभरा कर ढह गईं। इसी प्रकार महादेव तालाब में जलभराव इतना कम कराया गया कि गणेश मूर्तियों को विसर्जित करने में श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसे लेकर निराशा की चर्चाएं आम रहीं

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment