शानदार प्रदर्शन भारत का पाकिस्तान के खिलाफ!एशिया कप 2018


जमी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुपर फोर में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट से मिली इस जीत के हीरो रोहित और शिखर धवन रहे। धवन ने 100 गेंद पर 16 चौके और दो छक्कों की मदद से 114 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। धवन ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया किस प्लान के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरी थी।
रोहित से सीखा 50 को 100 में तब्दील करना'-बोले शिखर धवन

उन्होंने कहा, 'मैं अपने शॉट्स् के साथ सेंसिबल होकर खेलना चाहता था, पहले भी मैं खराब शॉट्स पर अपना विकेट गंवा चुका हूं और इसी तरह से मैंने सीखा है। जब आप 20 ओवर खेल लेते हैं, तो ये आपके लिए आसान हो जाता है। हमारा प्लान था कि हम 10 ओवर तक विकेट ना गंवाएं, शुरुआत में रन आसानी से नहीं आ रहे थे। रोहित ने शानदार पारी खेली। वो 50 को 100 में तब्दील करने में माहिर हैं और ये मैंने उनसे सीखा है। ये अच्छा रहा कि हम दोनों ने अपने विकेट की वैल्यू समझी।'

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment