दिल्ली-बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बयान-गैर राजनीतिक समिति करे समीक्षा,आरक्षण व्यवस्था से छेड़छाड़ न हो,छेड़छाड़ पर देशव्यापी आंदोलन करेगी बीएसपी,मानवतावादी आरक्षण व्यवस्था खत्म नहीं होगी,RSS जातिवादी नीति पर चलना चाहती है,RSS की नीति पर मोदी काम कर रहे हैं,प्रमोशन में आरक्षण की व्यवस्था बदलना गलत,दलितों को अधिकांश सरकारें अपमानित कर रही हैं,प्रमोशन का विधेयक लोकसभा में लम्बित है,बीएसपी ने राज्यसभा में विधेयक पारित कराया था,कांग्रेस, बीजेपी प्रमोशन विधेयक पर रुख साफ नहीं कर रही,RSS और बीजेपी की सोच कट्टरवादी,लव-जेहाद जैसे मुद्दों से उन्माद फैलाना चाहते हैं,आरक्षण संवैधानिक व्यवस्था की कड़ी,पदोन्नति में आरक्षण का मामला सदन में पास हो,बीजेपी और कांग्रेस मामले पर ड्रामा कर रही है
दिल्ली-सरकार की दलित विरोधी नीतियों पर साधा निशाना-सपा सरकार बीएसपी को थाली परोसकर दे रही,2007 की तरह 2017 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी,अपर कास्ट के लोग मेरे साथ में होंगे,NRHM में भी पिछले मामलों की तरह मैं निर्दोष निकलूंगी
लखनऊ-सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का बयान-प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी तारीफ की,मोदी का तारीफ करने समाजवादियों का सम्मान,PM ने जनता को झूठ बोलकर ठगा है,15-15 लाख देना का झूठा वादा किया,मोदी के बहकावे में जनता आई,किसान, बेरोजगार सब निराश हैं,पार्टी के कार्यकर्ता बहकावे में न आएं,जनता के बीच कार्यकर्ता जाएं, 2017 अब करीब है
चंदौली-व्यापारी से दिनदहाड़े 70 हजार रुपए की लूट,बाइक सवार बदमाश मौके से हुए फरार,मुगलसराय थाने से 100 मीटर की दूरी पर लूट
पटना-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पटना पहुंचे,सपा कार्यकर्ताओं ने पटना एयरपोर्ट पर किया जोरदार स्वागत किया,यूपी कैबिनेट के 6 मंत्री सीएम के साथ,राजेंद्र चौधरी, रामगोविंद चौधरी, ओमप्रकाश सिंह,नारद राय, अम्बिका चौधरी, अरविंद गोप साथ में मौजूद
बुलंदशहर-खुर्जा तहसील में वकील और लेखपाल भिड़े,वकील और लेखपालों में चले लात और घूसे,लेखपाल ने आय प्रमाणपत्र के लिए मांगे 2 हजार रुपए
गाजियाबाद-युवक ने तमंचे से गोली मारकर की खुदकुशी,घरेलू कलह के चलते युवक ने उठाया कदम,मोदीनगर के कृष्णानगर मोहल्ले की घटना
कुशीनगर-बेकाबू ट्रक रेलिंग तोड़ बांसी नदी में गिरा,चालक गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती,पुल टूटने से आक्रोशित लोग धरने पर बैठे,पडरौना कोतवाली के खिरकिया की घटना
शाहजहांपुर-बीए के छात्र को दबंगों ने मारी गोली,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती,तिलहर के नगर पालिका प्रांगण की घटना
मेरठ-मुआवजे को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े किसान,नई भूमि अधिग्रहण नीति से मुआवजे की मांग,पिछले कई महीनों से आंदोलित हैं सैकड़ों किसान,परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर का मामला
आगरा-हर्ष फायरिंग में मां-और बेटी को लगी गोली,गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती,गणपति पूजन के दौरान की गई हर्ष फायरिंग,एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र के शोभानगर की घटना
कानपुर-दिल्ली से रिश्तेदारी में आई युवती से छेड़छाड़,ई रिक्शा में साथ बैठे युवक ने की युवती से छेड़खानी,राहगीरों ने युवक की पिटाई कर किया पुलिस के हवाले,कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन की घटना
पीलीभीत-परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूट,नगदी और जेवरात लूटकर बदमाश फरार,सूचना के घंटों बाद भी नहीं पहुंची पुलिस,माधव टांडा के लौरीपुर गांव की घटना
गोरखपुर-आठवीं की छात्रा से दुराचार,आरोपी फरार,पीड़ित परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर,कैम्पियरगंज के रोहनी नदी के पास की घटना
मुजफ्फरनगर-62 किलो डोडा आबकारी विभाग ने पकड़ा,आबकारी विभाग ने ढाबे से किया बरामद,ट्रक चालकों को अवैध रुप से करते थे सप्लाई,नगर कोतवाली के सहारपुर रोड पर ढाबे से पकड़ा
अलीगढ़-ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान,बुलंदशहर के छतारी के रहने वाले थे प्रेमी युगल,जवां क्षेत्र के गोधा स्टेशन के पास की घटना
बिजनौर-बगाला गांव में फैले बुखार ने लिया महामारी का रूप,300 लोग बीमार,स्वास्थ्य टीम ने 200 का किया परीक्षण,देहात कोतवाली के गांव बगाला में बुखार का प्रकोप
हरदोई-प्रेमी युगल के शव खेत से बरामद हुए,पुलिस मामले की जांच में जुटी,पाली इलाके के देवनियापुर की घटना
दिल्ली-मायावती ने सीबीआई जांच पर साधा निशाना-सीबीआई ने कल मुझे फोन किया था,NRHM मामले में पूछताछ करना चाहते हैं,CBI ने मीडिया को खबर लीक की,4 वर्ष बाद CBI को पूछताछ की जरूरत क्यों पड़ी,सीबीआई का मेरे खिलाफ गलत इस्तेमाल हो रहा,आय से अधिक मामले में भी CBI का गलत इस्तेमाल हुआ,मेरे 10 साल की आय का ब्यौरा जांचा गया,ताज कोरिडोर, आय मामले में फंसाने की कोशिश हुई थी,सुप्रीम कोर्ट ने ताज कोरिडोर में 10 PIL खारिज की,आय से अधिक मामले में भी सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला,बीजेपी के इशारे पर सीबीआई मेरे खिलाफ,बीजेपी फिर 4 साल बाद CBI से बीजेपी पूछताछ करवा रही,बीजेपी गिरी
By - Krishna Pandit
0 comments:
Post a Comment