खुटार -शाहजहाँपुर पुलिस थाना की मात्र 200/मीटर की दूरी पर चोर वर्कशाप की दीवार तोड़कर जर्नेटर में लगे अल्टीनेटर से आर्मेचर खोलकर कापर का तार निकाल कर ले गये और पुलिस सोती रही खुटार में अभी गाँव सहारू कढ़ईया में हुई चार डकैतियों का खुलासा नही हो पाया था और रात नही गुजरी खुटार में फिर एक वर्कशाप से चोर अल्टीनेटर का आर्मेचर खोलकर ले गये हैं एसओ खुटार की घोर लापरवाही का नतीजा है सहारू सीतापुर के लोगों ने कई बार। खुटार पुलिस को आगाह किया था लेकिन खुटार पुलिस ने क्षैत्र में घूम रहे डकैतों पर नजर नहीं रखी और एक महीने के अन्दर एक ही रात में चार डकैतियाँ पड़ गई लेकिन पुलिस ने अभी कोई खुलासा भी नहीं कर पाया था और खुटार में एक वर्कशाप की दीवार तोड़ कर चोर अल्टीनेटर का कापर का तार निकालकर ले गये और पुलिस सोती रह गई
U.P.
0 comments:
Post a Comment