सुबह 11 बजे तक की बड़ी खबरे

कृष्णा पंडित के साथ
मुंबई-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुंबई रवाना,इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होगे मुख्यमंत्री,देशभर के बड़े उद्योगपतियों का जमावड़ा,देश के 14 बड़े बैंकों के चय़ेरमैन भी मिलेंगे,मुंबई के ओबेरॉय होटल में इन्वेस्टर्स मीट,ईटीवी पर मुंबई से सबसे बड़ी कवरेज

लखीमपुर खीरी-पूर्व सभासद के परिवार ने खाया जहर,3 लोगों की मौत,1 की हालत गम्भीर,बहादुरनगर के मेड़ईलाल मंदिर की घटना

जालौन-घरेलू गैस सिलेंडर में आग से मचा हड़कम्प,दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू,उरई कोतवाली के राजेंद्रनगर की घटना

कानपुर-कार में सिगरेट जलाने से लगी आग,दमकल की गाड़ी ने पाया आग पर काबू,स्वरुप नगर क्षेत्र के मोतीझील की घटना

लखनऊ-शमील शम्सी समेत 6 लोगों पर गैंगेस्टर लगा,चौक पुलिस ने शम्सी समेत 6 पर लगाया गैंगेस्टर,शम्सी पर पुराने शहर में बलवा कराने का दर्ज है केस

मिर्जापुर-इनवर्टर फटने से घर में लगी भीषण आग,आग से लाखों का सामान जलकर राख,मोहल्ले वालों ने आग पर पाया काबू,शहर कोतवाली के धुंधी कटरा की घटना

बिजनौर-कमरे में जूनियर हाईस्कूल के चौकीदार का फंदे से लटकता मिला शव,रेहड़ क्षेत्र के बक्तावाला गांव की घटना

बिजनौर-व्यापारी की गोली मारकर हत्या से हड़कम्प,घर के बाहर अखबार पढ़ रहा था व्यापारी,नजीबाबाद थाने के कल्लूगंज की घटना

फिरोजाबाद-स्कॉर्पियो से लदी ट्रक में लगी भीषण आग,दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,2 स्कॉर्पियो जलकर राख,लाखों का नुकसान,शिकोहाबाद के एनएच-2 पर हुआ हादसा

बांदा-अनियंत्रित होकर बोलेरो खाई में गिरी,युवक की मौत,आधा दर्जन लोग घायल,जिला अस्पताल में भर्ती,पैनाली क्षेत्र के ककनार गांव के पास की घटना

बरेली-दबिश पर गए दरोगा की गोली मारकर हत्या,मनोज मिश्रा फरीदपुर थाने में थे तैनात,पशु तस्करों को पकड़ने गए थे दरोगा,फरीदपुर क्षेत्र के पदारथपुर की घटना

बुलंदशहर-करौरा गांव में हफ्तेभर में सात लोगों की मौत,स्वास्थ्य विभाग की 4 चार टीमें गांव में मौजूद,12 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए,वायरल बुखार से पीड़ित है सभी मरीज

बरेली-बैखौफ पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर किया हमला,बदमाशों ने दबिश देने गई पुलिस टीम पर बरसाई गोलियां,पशु तस्करों की फायरिंग में दारोगा मनोज मिश्र की मौत,बदमाशों की फायरिंग के दौरान पुलिस टीम मौके से फरार,5 कांस्टेबल लेकर दबिश देने गए थे दारोगा मनोज मिश्र,जवाबी फायरिंग के बजाए मौके से भागे पुलिस कर्मी,फरीदपुर थाना क्षेत्र के पदारथपुर गांव की घटना

बांदा-संदिग्ध हालात में बीएसपी नेता की मौत,पत्नी ने परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप,रात में कुछ लोगों के साथ पी रहे थे शराब,शहर कोतवाली के बिजली खेड़ा की घटना

मुजफ्फरनगर-महिला की गोली मारकर हत्या से हड़कम्प,पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार,मीरापुर के गढ़ी रसूलपुर गांव की घटना

कानपुर-बोहारा गांव में डेंगू का कहर जारी,121 डेंगू के मरीज अस्पताल में भर्ती,GSVM मेडिकल कॉलेज में डेंगू के मरीजों की भरमार,उर्सला,हैलट में डेंगू के मरीजों का तांता,स्वास्थ्य विभाग,CMO खानापूर्ति में लगे,अबतक 1 दर्जन से ज्यादा हो चुकी हैं मौतें

रामपुर-कार सवार बदमाशों ने घर में घुसकर नगदी,जेवर समेत 2 लाख की लूट की,विरोध करने पर महिला से की दुष्कर्म की कोशिश,सिविल लाइन्स के तांसका मजरा की घटना

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment