दहेज के लालच में वहू की हत्या

दहेज के लालच में वहू की हत्या

रामपुरा/जालौन
रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उदोतपुरा में बीते एक तरीख को मृतका नीरज की हत्या कर दी हत्या दहेज के लालच में की गई।
मृतका के पति प्रदीप ने बताया घर में आय दिन खटपट होती रहती थी घटना के दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ घर में माता पिता मौजूद थे और मृतका नीरज से झगडा हो रहा था तो प्रदीप ने नजर अंदाज करते हुए नहाने घर के बाहर चला गया उधर से जब बापस लौटा तो उसकी पत्नी शान्त अवस्था में लेटी मिली पिता बृजेश से पूछा तो उन्होंने बताया बेहोश हो गई हैं उसने पानी डालकर उठाने की कोशिश की तभी उसकी नजर उसके गले पर पढी गहरा निशान देखा और रोने लगा पिता ने प्रदीप का मुँह दबाकर धमकाया और कमरे में बंद कर दिया इसके बाद बृजेश ने अपनी पत्नी कुसमा के साथ मृत शरीर को छुपाने की योजना बनाकर खेत में तकरीबन छः फिट गहरे गड्ढे से दफना दिया।
सुबह होते ही रामपुरा थाना में गुमशुदगी की तहरीर दे दी और मृतका के पिता को फोन कर कह दिया तुम्हारी बच्ची घर छोड कर भाग गयी है
सूचना मिलते ही मृतका के पिता रामगोपाल व परिजन आ गये पुलिस की मदद से काफी ढूंढ लकिन कही भी न मिली उनको क्या पता था दहेज के लालची बच्ची को मौत के घाट उतार देगे।
मृतका को ढूंढने के उसका पिता रामगोपाल जमुआ (लहार) अपने दामाद प्रदीप को साथ ले गया वहां प्रदीप ने हिम्मत जुटा कर सब कुछ सच बता दिया आज घटना को तकरीबन बारह दिन बीत चुके थे।
मृतका के पति के बताये अनुसार जगह को खोदा गया इस बीच उपजिलाधिकरी, सी ओ व थानाध्यक्ष हेमन्त कुमार दलबल के साथ मौजूद रहे  ग्रामीणों की मौजूदगी में शव को बहार निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्डम के लिए भेजा।

By - Ramakant Soni

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment