मध्यप्रदेश के झाबुआ में 40 से ज्यादा लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावद में धमाके में कम से कम 40 से अधिक की मौत हो गई है, जबकि 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक धमाका एक तीन मंजिला इमारत में हुआ. इस विस्फोट में यह इमारत पूरी तरह से जमींदोज हो गई है.
यह विस्फोट न्यू बस स्टैंड इलाके में हुआ है. अभी विस्फोट की वजह साफ नहीं हो सकी है. विस्फोट एक तीन मंजिला इमारत में हुआ. विस्फोट की वजह से यह इमारत पूरी तरह से जमींदोज हो गई है. आसपास के कई मकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. सड़क पर खड़े वाहन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है.
धमाके की सूचना के बाद प्रशासन और पुलिस के अफसर जिला मुख्यालय से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है.इस भीषण विस्फोट में कासमा के मकान व आसपास के दोनों मकानों में भीषण आग लग गई थी. जिससे उन मकानों में रहने वाले 40 से अधिक लोगों की मौत हुई है.
विस्फोट होने के बाद नजारा देखने पहुंचे करीब 100 लोग वहां धमाकों से उड़े मलबे व आग के प्रभावित हो कर घायल हुए हैं. घटना के बाद जिला प्रशासन व पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभाला है. वहां के एसपी के छुट्टी पर होने के कारण इंदौर के एसएएफ में पदस्थ कमांडेंट जीजी पांडे को रवाना किया गया है.
मौके पर झाबुआ व आसपास के अन्य जिलों से पहुंची दमकलें बचाव व राहत कार्य में जुट गई हैं. अब तक 40 से ज्यादा शव निकाले जा चुके हैं. घायलों के उपचार के लिए भी इंदौर सहित अन्य जिलों से मेडिकल टीमें बुलवाई गई हैं. बताया जा रहा है आग से प्रभावित मकानों में अभी भी काफी लोग फंसे हैं।
By- Farman Ansari
0 comments:
Post a Comment